पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका, इस सांसद ने छोड़ी पार्टी, चिराग पर दिया बड़ा बयान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, गुरुवार को पशुपति पारस गुट के एक सांसद चिराग पासवान से मिलने पहुंचे.
Mehboob Ali Kaiser: एनडीए में बिहार की सीट को लेकर बंटवारे की चर्चा के बीच रालोजपा को बड़ा झटका लगा है. खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर ने पशुपति पारस की पार्टी को छोड़ दिया है. नई दिल्ली में गुरुवार को एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान से मिलने महबूब अली कैसर पहुंचे. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान की पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
खगड़िया से चुनाव लड़ने का पूरा इरादा है- महबूब अली कैसर
महबूब अली कैसर ने कहा कि चिराग पासवान से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे उनको आज हम मुबारकबाद दिए. एनडीए में आपको सब सीट मिल गया. बहुत बहुत मुबारकबाद. हम लोग साथ तो रहे ही हैं, काम किए हैं. वहीं, खगड़िया से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि वहां की जनता का जो प्यार मिला है और हमने भी जो प्यार दिया और जो काम किया है तो खगड़िया से चुनाव लड़ने का पूरा इरादा है.
पारस गुट छोड़ने पर कैसर ने दिया बयान
खगड़िया से चिराग की पार्टी से टिकट मिलने के सवाल पर सांसद ने कहा कि हमको लगता है कि चिराग भी चाहते भी हैं कि हम वहां से चुनाव लड़े. पशुपति पारस गुट छोड़ने पर उन्होंने कहा कि चलिए पॉलिटिक्स में होता है. नीतीश जी किधर थे और अभी मुख्यमंत्री जी कहां हैं? और यह सब तो होते ही रहता है, लेकिन मेरा इतना ही कहना है कि खगड़िया के लिए जो हमने अपना खून पसीना एक किया है वहां की जनता ने जो दो बार प्यार दिया है. हमको पूरी उम्मीद है कि इस बार भी मिलेगा.
ये भी पढे़ं: JDU Politics: RJD राज को जेडीयू ने किया टारगेट! सीएम नीतीश की पार्टी ने शुरू किया कैंपेन, युवाओं को करेगी आकर्षित