Maharajganj Lok Sabha Seat: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं, एकमा के लहलादपुर प्रखंड के नाथ उच्च विद्यालय जनता बाजार में 'इंडिया' गठबंधन की ओर से रविवार को चुनावी जनसभा आयोजित की गई थी. इसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने संबोधित कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमल मुरझा गया है. तालाब मे पानी बदल दीजिए. आगे उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की जनता के साथ छलावा हो रहा है. इसलिए हाथ को मजबूत करने का काम कीजिए.


पिछले 10 सालों से नहीं हुआ विकास- मीरा कुमार


मीरा कुमार ने बताया कि लगातार 10 वर्षो से मोदी सरकार है, लेकिन 10 सालों से महाराजगंज की जनता बीजेपी को वोट दे रही है और लगातार जीता रही है. देश के साथ महाराजगंज में भी कोई विकास नहीं हुआ है. इसलिए यहां बदलाव जरूरी है. कांग्रेस के युवा नेता आकाश प्रसाद सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाइए. आगे उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख देने की बात कहां गया? लेकिन किसी के अकाउंट में कुछ भी नहीं आया है.


नौकरी के मुद्दे पर घेरा


पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि काला धन लाने का वादा किया गया था. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बड़ा घोटाला खुद किया गया है. पीएम मोदी हर साल नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन देश में नौकरी समाप्त कर दी गई. केंद्र की मोदी सरकार ने सब कुछ पूंजीपतियों के हाथों में बेचने का काम किया है. अब उनकी नजर संविधान पर हैं. बचाने के लिए हम सब को एक साथ आना होगा.


ये भी पढे़ं: Tej Pratap Yadav: PM मोदी के रोड शो पर बोलते बोलते तेज प्रताप ने की बड़ी भविष्यवाणी? कहा- बिहार लालू यादव का है