Mera Dil Ye Pukare Bhojpuri: मेरा दिल ये पुकारे आजा... हाल ही में इस गाने पर पाकिस्तानी गर्ल आयशा का डांस (Pakistani Viral Girl Ayesha) काफी वायरल हुआ था. यह पुराना गाना ट्रेंड में आ गया और लोग रील्स भी खूब बनाने लगे. अब इस वायरल हुए गीत को भोजपुरी में भी रैप कर बनाया गया है जो एक बार खूब वायरल हो रहा है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के इस गीत पर पाकिस्तानी गर्ल आयशा ने खूब बेहतरीन डांस किया था. अब इस सुपरहिट गाने को बिहारी जिप्सी सोल यूट्यूब चैनल से भोजपुरी में रैप बनाकर अपलोड किया गया है.


भोजपुरी रैप में प्रेम कहानी का जिक्र किया गया है. इसे यूट्यूब पर यूपीएससी वाला लव टाइटल से बनाया गया है. इसमें पाकिस्तानी गर्ल आयशा के डांस को भी जोड़कर वीडियो को तैयार किया गया है. वीडियो को एक जनवरी 2023 को रिलीज किया गया है. बिहारी जिप्सी सोल और ऋषि राज ने इसके रैप तैयार किए हैं. 'यूपीएससी वाला प्यार' को खास कर भोजपुरी सुनने वाले पसंद कर रहे हैं.



कई और गानों को किया गया है रैप


बिहारी जिप्सी सोल के फिलहाल 3.52K सब्सक्राइबर हैं. कई और गाने हैं जिसे भोजपुरी में रैप किया गया है. इस रैप को सुनकर लोगों ने भी खूब कमेंट किया. खासकर यह बात कही गई कि भोजपुरी में अश्लीलता वालों के लिए आइना है. यूट्यूब पर एक शख्स ने लिखा- "भाई जबरदस्त, आप भोजपुरी भाषा में गंदा गाने वालों के लिए आईना हो. जबरदस्त गाते हो भाई."


इस भोजपुरी रैप को अब तक 9696 व्यूज मिल चुका है. वीडियो क्रेडिट विनोद को दिया गया है वहीं मिक्सिंग अप्रतिम त्रिपाठी ने किया है. यह भोजपुरी रैप वायरल हो रहा है. इस रैप को सुनकर वाकई मजा आने वाला है.


यह भी देखें- Pawan Singh Birthday: पवन सिंह अपने जन्मदिन पर मचाने वाले हैं धमाल, खुद ही पोस्ट शेयर कर दी जानकारी