पटना: बिहारी डिश (Bihari Dish) का एक अलग ही स्वाद है. ये अपने स्वाद के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां आज भी ट्रेडिशनल डिश को लोग बहुत शौक से खाते हैं इसलिए तो दुनिया के टॉप टेन अमीर आदमी में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) भी 'बिहार भ्रमण' का जिक्र करते हुए रोटी बनाते सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर की है. उन्होंने लिखा कि 'हमने एक साथ भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की. वहीं, इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है और बिल गेट्स की तारीफ की है. इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने बिल गेट्स को बाजरे की रोटी के लिए सुझाव दिया है.


 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिल गेट्स को दिया सुझाव


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोटी बनाने का वीडियो साझा करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की शनिवार को तारीफ की. उन्होंने गेट्स को बाजरे के पकवान बनाने में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित भी किया. मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. बाजरे के भी कई पकवान हैं, जिन्हें बनाने में आप हाथ आजमा सकते हैं.



'दीदी की रसोई समुदाय से की मुलाकात'


वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. बिल गेट्स लिखा ने कि हमने एक साथ भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की. ईटन अभी-अभी बिहार, भारत की यात्रा से वापस आया है, जहां वह गेहूं के किसानों से मिला, जिनकी पैदावार नई अगेती बुवाई तकनीकों की बदौलत नाटकीय रूप से बढ़ी है. उन्होंने 'दीदी की रसोई' समुदाय की कैंटीन की महिलाओं से भी मुलाकात की, जिन्होंने बड़ी विनम्रता से रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता साझा की.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात