Bihar News: बांका के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के छोटी भरतशिला गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति प्रेम-प्रसंग में दूसरे व्यक्ति की पत्नी को लेकर फरार हो गया है. इसके बाद उस महिला (प्रेमिका) का पति भगाकर ले जाने वाले अमित रजक की पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है. बीते बुधवार (26 फरवरी) को अमित रजक की पत्नी पिंकी देवी थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की. 


दरअसल, छोटी भरतशिला ग्राम निवासी अमित रजक का अपने ही गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों घर से कुछ दिन पहले फरार हो गए. अब फरार हुई महिला का पति अमित रजक की पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. ऐसे में पिंकी देवी ने शंभूगंज थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से अपने पति के साथ-साथ उसकी प्रेमिका को बरामद करने की गुहार लगाई है.


प्रेमी के तीन तो महिला के भी हैं 2 बच्चे


बताया जा रहा है कि अमित रजक के दो पुत्र और एक पुत्री है, जबकि उसकी प्रेमिका भी दो बच्चों की मां है. इधर घटना के बाद फरार हुए महिला के पति ने आरोपी अमित रजक पर महिला को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि इसी बीच आरोपी अमित की पत्नी पिंकी देवी भी अपने तीनों बच्चों के साथ बुधवार को थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगी. 


फरार महिला-पुरुष की तलाश में जुटी पुलिस


पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि अगर उसके पति और उसके साथ प्रेम-प्रसंग में भागी महिला को बरामद नहीं किया गया तो गांव के दबंग उनके साथ कभी भी कुछ कर सकते हैं. उन्होंने पुलिस से महिला (प्रेमिका) को बरामद करने की गुहार लगाई है. शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द महिला को बरामद कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव बोले- '2025 में सबका हिसाब होगा', 7 मुद्दे उठाए, कहा- 'NDA सरकार को जवाब देना होगा'