लॉकडाउन के डर से कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूर, वापस जाने के सवाल पर कही ये बात
प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर नीतीश सरकार भी अभी से सक्रिय हो गई है. सरकार ने बिहार में हर जरूरतमंद को काम दिलाने का फैसला किया है. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर रखा है.
मुजफ्फरपुर: देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना कोरोना के हजारों मरीज मिल रहे हैं. स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है. ऐसे में लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर एक बार फिर वापस बिहार लौटने लगे हैं. खासकर महाराष्ट्र में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर रोजाना बिहार लौट रहे हैं. इसी क्रम सूबे के मुजफ्फरपुर लौटे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों से जब उनके लौटने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां स्थिति काफी भयावह है. लॉकडाउन लगे, इससे पहले हमलोग घर पहुंच जाना चाहते हैं.
काम नहीं मिला तो जाएंगे वापस
वहीं, जब उनसे वापस जाने के संबंध में पूछा गया तो कई मजदूरों ने कहा कि वे अब वापस नहीं जाएंगे. यहीं कोई काम-धंधा करके अपना जीवन यापन करेंगे. जबकि कुछ मजदूरों ने कहा कि वो वापस नहीं जाना चाहते, लेकिन अगर बिहार सरकार उन्हें रोजगार के अवसर नहीं देगी, तो मजबूरन उन्हें अपनी रोजी-रोटी के लिए बाहर जाना ही होगा. स्थिति सामान्य होने के बाद वे ये फैसला करेंगे कि आखिर उन्हें क्या करना है.
राज्य सरकार ने किया ये दावा
इधर, बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों के आने को लेकर खुद को तैयार बताया है. प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर नीतीश सरकार भी अभी से सक्रिय हो गई है. सरकार ने बिहार में हर जरूरतमंद को काम दिलाने का फैसला किया है. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर रखा है. बीते दिनों विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि हम बिहार वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को तत्काल जॉब कार्ड बनाकर देने को तैयार हैं.
उन्होंने बताया था कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जरूरतमंदों को 2 दिन के अंदर जॉब कार्ड मुहैया कराया जाए. इसके बाद उन्हें मनरेगा के तहत तक काम भी मुहैया कराया जाएगा. बहरहाल, बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का दावा तो किया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, ये समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहार पुलिस के दारोगा की सर्विस पिस्टल बनी 'पब्लिक प्रॉपर्टी', लोगों ने हाथों में लेकर कराया फोटोशूट
बिहार: NMCH बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, ऑक्सीजन की उपलब्धता रहेगी बरकरार