पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के बयान पर कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे. इसको लेकर सियासी गलियारे में हलचल है. नीतीश कुमार ने रविवार (23 अप्रैल) को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कह दिया कि सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है. जो करना है कर दे. कहिए कि मिला दे मिट्टी में. इस पर आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नीतीश कुमार को करारा जवाब दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार (23 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार तो खुद ही अपने बारे में बोलते रहते हैं. कुशवाहा ने कहा कि जिस शब्द (मिट्टी) का इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने किया है वह स्वयं नीतीश कुमार अपने बारे में बोलते रहे हैं कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन यह काम नहीं करेंगे. राजनीति की डिक्शनरी में इस शब्द का इस्तेमाल तो नीतीश कुमार ने ही किया है. आज अगर उनके बारे में कहीं से इस्तेमाल हो रहा है तो नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि हमने जब इस्तेमाल किया था खुद अपने बारे में तो उन्हें करना चाहिए था कि नहीं.
नीतीश सरकार के आरोपों का भी दिया जवाब
एक सवाल पर कि नीतीश सरकार की ओर से लगातार यह कहा जाता है कि हम लोग काम करते हैं, बीजेपी वाले प्रचार करते हैं. इतिहास बदलने का काम लगातार बीजेपी कर रही है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार क्या काम करते हैं यह तो खुद ही अब उनको एहसास हो रहा होगा. उसी एहसास का परिणाम है कि 17-18 साल पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने जो शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अपनाई अभी जाकर बदल लिया उन्होंने.
कुशवाहा ने कहा कि बदलना जरूरी था यह बात ठीक है, लेकिन इतने दिनों के बाद एहसास हुआ? इस तरह शिक्षकों की बहाली करेंगे तो शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी. अब जाकर परिवर्तन कर रहे हैं. कहा कि जहां तक प्रचार का मामला है तो वह अपनी गलती सुधार लें और फिर जितना उन्हें प्रचार करना है करते रहें. एक और सवाल पर कि ममता बनर्जी से मिलने जा रहे हैं नीतीश कुमार इस पर कहा कि कोई भी मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police PM Modi Post: बिहार पुलिस भी निकली पीएम मोदी का जबरा फैन! बाद में देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला