Sudha Milk Price In Bihar: बिहार के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. बिहार में लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अब लोगों को दूध महंगा मिलेगा. बिहार में सुधा दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. नई दर 24 अप्रैल से लागू की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से सुधा के सभी उत्पाद की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की गई है.


कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी


बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के मुताबिक सुधा डेयरी की दूध की कीमतों में प्रति लीटर में 2 से 3 रुपये की वृद्धि की गई है. इससे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा.


कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी?


बिहार में लोगों को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ेगा. यहां दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी घोषणा कर दी गई है. दूध हर घर की जरूरत है. ऐसे में दूध की कीमतों में वृद्धि से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. नई दरें 24 अप्रैल से लागू होंगी. सुधा दूध के उपभोक्ताओं को अब सुधा फुल क्रीम की एक लीटर के लिए 62 रुपये चुकानी होगी वहीं टोंड मिल्क एक लीटर 49 रुपये में मिलेगा, जबकि गाय का दूध अब 52 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा. 


क्या है कीमतें बढ़ाने की वजह


बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड कॉम्फेड के मुताबिक सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से दो से तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हो जाएगा. कॉम्फेड का कहना है कि दूध उत्पादन करने वाले लोगों का पैसा बढ़ाया जा रहा है. यही वजह है कि दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. 


इसे भी पढ़ें- Eid al-Fitr 2023: बिहार में चांद का हुआ दीदार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी