पटनाः भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से शुक्रवार की रात निधन हो गया. वे 91 साल के थे और कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे. ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें भर्ती कारया गया था. उनके निधन के बाद देश में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसपर शोक व्यक्त किया है.


ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे


शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा “फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.”






इसी हफ्ते मिल्खा की पत्नी का भी कोरोना से निधन


बता दें कि इसी हफ्ते मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का कोरोना से 85 साल की उम्र में निधन हुआ है. मिल्खा सिंह उस वक्त पीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे जिस कारण वो पत्नी के दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया


वहीं, दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया है. भारतीयों के दिलों में मिल्खा सिंह के लिए खास जगह थी. उन्होंने लोगों को अपने व्यक्तिव से प्रेरित किया. मैं उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं."


जीतन राम मांझी ने भी व्यक्त किया शोक


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के निधन की सूचना से स्तब्ध हूं. उन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया और लाखों युवाओं को प्रेरणा दी. ईश्वर उनके आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”


यह भी पढ़ें- 


बिहारः युवाओं व महिलाओं को उद्योग शुरू करने के दिए जाएंगे 10 लाख रुपये, जानें अप्लाई करने का तरीका


बिहारः औरंगाबाद और मोतिहारी में बदमाश बेखौफ, कहीं रुपये छीने तो कहीं पिस्टल दिखा नकद व गहने की लूट