पटना: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने रविवार को मुर्गा फार्म में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार समेत 27 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं, मौके से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का है. जानकारी अनुसार उक्त गांव में मुर्गा फार्म के नाम पर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. ऐसे में स्थानीय थाना पुलिस छापेमारी टीम बनाकर मुर्गा फार्म पर पहुंची. 


मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा


पुलिस को देख कर मुर्गा फार्म में मौजूद लोग वहां से निकल कर भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने एक हथियार तस्कर अरविंद उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुर्गा फार्म के अंदर छापेमारी की तो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से कई बड़े-बड़े राइफल, कारतूस और पिस्टल बरामद किया है.


अपराधी खरीदते थे हथियार


बताया जाता है कि मिनी गन फैक्ट्री में तैयार हथियार का उपयोग आगामी पंचायत चुनाव में भी किया जाना था. वहीं, हर्ष फायरिंग और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इस फैक्ट्री में बने हथियार का इस्तेमाल किया करते थे. ऐसे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार तस्करों के खेल का भंडाफोड़ कर दिया. वहीं, मौके से भारी मात्रा में राइफल, कारतूस, पिस्टल और हथियार बनाने वाली लेथ मशीन और औजार बरामद कर लिया है.


इस संबंध में एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बहलोलपुर गांव स्थित मुर्गी फॉर्म के पास पहुंचते ही वहां से कुछ व्यक्ति भागने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई और फिर फार्म की तलाशी ली गई. इस दौरान दो दोनाली बंदूक, एक एकनाली बंदूक, 37 कारतूस, दो पिस्टल और लेथ मशीन बरामद हुआ है. ये मशीन हथियार निर्माण कार्य में उपयोग किया जाता है.


यह भी पढ़ें -


Janata Darbar: नीतीश कुमार के सामने ही बोली महिला, JDU विधायक ने कराई पति की हत्या, कार्रवाई कीजिए


Bettiah News: नशे में धुत सेना के जवान ने खोया आपा, पत्नी समेत तीन लोगों को मार दी गोली