पटना: एनडीए घटक दल जेडीयू ने सीट बंटवारे से पहले ही सोमवार को पहले चरण के चुनाव के लिए कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसी क्रम में रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार जयकुमार सिंह को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है. बता दें कि मौजूदा समय में नीतीश सरकार के मंत्री जयकुमार पिछले तीन बार से दिनारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे हैं, इसलिए पार्टी ने एक और बार उनपर विश्वास जताया है.


मुख्यमंत्री के सोच का करूंगा प्रसार


इधर, टिकट मिलने के बाद मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चौथी बार मुझपर विश्वास जताया है और मैं परसों ही नामांकन करूंगा और पूरी तरह से पार्टी के विचार और मुख्यमंत्री के सोच का दिनारा में भी प्रसार करुंग.


2010 का परिणाम था ऐतिहासिक


वहीं एनडीए से एलजेपी के अलग होने के संबंध में उन्होंने कहा कि 2010 में एनडीए में केवल बीजेपी और जेडीयू ही थी तीसरा कोई नहीं था और रिजल्ट ऐतिहासिक हुआ था.


जेडीयू-बीजेपी जैसा कोई गठबंधन


उन्होंने कहा कि 70 सीटों का बंटवारा हुआ है और मैंने पहले भी कहा है कि बीजेपी-जेडीयू जैसा गठबंधन देश में नहीं है. सीट बंटवारे में पहले चरण के 71 सीट का सिंबल दिया जा रहा है, समय के आभाव से ज्वाइंट पीसी नहीं हुई और एक सहयोगी के वजह से लेट हुआ है. लेकिन अब नामांकन का दो दिन ही समय बचा है. इसलिए मुख्यमंत्री ने ये निर्णय किया है और निश्चित रूप से ही ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. फिलहाल 71 सीटों पर एनडीए कोटे से पहले चरण के नामांकन के लिए सिंबल दिया जा रहा है.