मंत्री जीवेश मिश्रा ने RJD सुप्रीमो पर कसा तंज, कहा- अब लालू एंड फैमली को 'रेड' के बिना नींद कहां आती है
समस्तीपुर कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया. इस दौरान मंत्री ने सभा को भी संबोधित किया.
समस्तीपुर: पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास सहित आरजेडी सुप्रीमो के करीब 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड चल रही है. इसे लेकर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जैसे करनी वैसी भरनी. उन्होंने तुलसी दास का दोहे पढ़ते हुए कहा कि लालू एंड फैमली के लिए छापेमारी कोई नई बात नहीं है. उन्हें इसकी आदत हो गई है. अब तो इन लोगों को बिना रेड के नींद भी नहीं आती है.
जीवेश मिश्रा ने उक्त बातें समस्तीपुर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कही. दरअसल, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री समस्तीपुर कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मेला में 10 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुई हैं, जहां तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले काफी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं. मेले में डीआरसीसी से संचालित तीनों योजनाओं के स्टॉल के साथ-साथ जिले में लीड बैंकों का भी स्टॉल लगाया गया है, जहां युवाओं को केंद्र की योजनाओं जैसे मुद्रा लोन, स्टार्टअप लोन की भी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- CBI Raid: छापेमारी के दौरान आवास के अंदर की तस्वीर, राबड़ी देवी के चेहरे पर दिखा तनाव, साथ में दिखे तेज प्रताप यादव
गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से युवाओं को मिल रहा रोजगार
रोजगार मेला को संबोधित करते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का जो वादा किया था उस दिशा में प्रयासरत है. इसको लेकर गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है. साथ ही युवाओं को स्किल्ड करने के लिए आईटीआई में ऐसे विषयों को शामिल किया जा रहा है जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
ज्ञानवापी मस्जिद पर कहा- सब ज्ञान बाहर आ चुका है
वहीं, बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सब ज्ञान बाहर आ चुका है. इसे अब कोर्ट हैंडल कर रहा है, इसलिए मैं इसमें अपना ज्ञान बांटना नहीं चाहता हूं. वहीं, इस मसले पर जेडीयू की अलग विचार के सवाल पर कहा कि जेडीयू और बीजेपी अलग-अलग पार्टी है. दोनों की अपनी-अपनी अलग विचारधारा है, लेकिन बिहार के विकास के हित में, बिहार के जनता के हित में हम एक है. हम एक साथ रहेंगे. इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात