पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते गुरुवार को अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने दिल्ली में परिजनों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. शादी के बाद सोमवार को पत्नी रेचल को संग लेकर वे पटना पहुंचे. ऐसे में बधाइयों का तांता लगा हुआ है. सभी तेजस्वी को परिणय सूत्र में बंधने पर बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने भी उन्हें बधाई दी है. हालांकि, बधाई देने के साथ-साथ उन्होंने तेजस्वी की शादी पर खूब चुटकी भी ली है.


राहुल गांधी के की तुलना 


मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) से जब मंगलवार को सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने तेजस्वी की शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, " कुछ दिनों पहले तक तो तेजस्वी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बहुत प्रभावित थे. मुझे तो डर था कि कहीं तेजस्वी भी उस रास्ते पर निकल गए तो बड़ा नुकसान हो जाएगा बिहार का. ऐसे में हमें तो उनकी शादी होने पर बहुत खुशी है. वर-वधू दोनों को मेरी और मेरी पार्टी की ओर से बहुत शुभकामनाएं और बधाई. दोनों का दाम्पत्य जीवन खूब बढ़िया और मंगलकारी हो."


तेजस्वी यादव ने दिल्ली में शादी की तो नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? पटना में दिया जवाब


अब बिहार में ही रहेंगे तेजस्वी


मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, " इस बात की मुझे सबसे ज्यादा खुशी है कि अब जब नई दुल्हन बिहार की धरती पर आ गई है, तो दूल्हे राजा भी अब बिहार में ही रहेंगे. नहीं तो पहले विधानसभा सत्र खत्म होते ही तेजस्वी दिल्ली चले जाते थे. अब हमें इतनी समझ नहीं थी कि आखिर वे दिल्ली क्यों जाते हैं. लेकिन मामला कुछ और ही निकला. हम शुभकामना देते हैं कि अब से वे बिहार में ही रहें और बिहार के लोगों की सेवा करें.


अंतरजातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी का डिमांड होगा तो सरकार वचनबद्ध है. उन्हें प्रोत्साहन राशि जरूर मिलेगी. इधर, जीवेश मिश्रा के बधाई वाले बयान पर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, " अब समझ में आया मुझे, ऐसे आलतू-फालतू बोली के कारण ही पुलिस वाला रोक देता है आपको. वैसे बधाई देने के लिए शुक्रिया.



यह भी पढ़ें -


Laungi Bhuiyan: गांव के लोगों को रोजगार की सौगात देंगे 'कैनाल मैन' लौंगी भुईयां, पानी के लिए चीर डाला था पहाड़


Arrah News: मंदिर में हो रही थी युवक की शादी तभी पहुंच गई दो बच्चों की मां, यह देख दूल्हे-दुल्हन के उड़े होश