पटना: विभाग में अफसरशाही से नाराज होकर इस्तीफे की घोषणा करने वाले बिहार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बाढ़ प्रभावित जिलों का सर्वेक्षण कर लौटे मुख्यमंत्री से उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. वो पहले पहुंचे. वहीं, उनके पहुंचने के थोड़ी देर बाद समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद भी सीएम आवास पहुंचे. घंटों बातचीत हुई, जिसके बाद सभी बाहर आए.


मीडिया से बनाई दूरी


हालांकि, बाहर आने के बाद मदन सहनी मीडिया से बचते दिखे. उन्होंने मीडिया के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया. सीधे गाड़ी में बैठे और चलते बने. बता दें कि बीते दिनों जेडीयू कोटे से मंत्री बने मदन सहनी ने विभागीय अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि विभाग के अधिकारी क्या चपरासी भी उनकी बात नहीं सुनते तो मंत्री रहकर क्या फायदा. 


मंत्री ने कही थी ये बात


बता दें कि इस्तीफे की घोषणा के बाद मदन सहनी ने एबीपी न्यूज से कहा था कि ये कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है. लंबे समय से अधिकारियों के तानाशाह रवैये से परेशान होकर ये फैसला लिया गया है. कहीं मेरी बात नहीं सुनी जाती है. पत्र का जवाब नहीं मिलता. मैं इसके लिए किसी को जिम्मेवार नहीं मानता. यहां अफसर निरंकुश हो गए हैं. केवल मंत्री ही नहीं, वो किसी जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनते हैं.


उन्होंने कहा था, " यहां तो चोरी भी है और सीनाजोरी भी. यहां के अफसर भ्रष्ट हैं. लोग आरोप लगाते हैं कि नेता चोर होते हैं. मैं कहता हूँ कि अफसर चोर हैं. कई सालों से सुधार करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सुधार करने की ओर कोई काम नहीं किया जाता है."


यह भी पढ़ें -


मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने मांगे चार पद, दिया ये फॉर्मूला


आराः एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे निरीक्षण और दूसरी ओर एंबुलेंस से ढोया जा रहा था सामान