पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही मंगलवार को हंगामेदार रही. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता मंत्रियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष की ओर से की गई विवादित टिप्पणी पर हंगामा करते दिखे. तेजस्वी ने सदन में नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के दागी होने का मुद्दा उठाया, जिसपर बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री मुकेश सहनी ने अपना पक्ष रखा. वहीं, इस दौरान उन्होंने तेजस्वी की तुलना सांड से कर दी.


सदन में मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पेपर में मैंने देखा कि मेरे नाम पर पांच क्रिमिनल केस थे. मैं देख कर हैरान हो गया कि ये कैसे हो सकता है? वो भी क्रिमिनल केस. फिर मुझे पता चला चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई लापरवाही की वजह से मुझपर केस हो गया है.


उन्होंने कहा कि मैंने जुर्म कभी नहीं किया, लेकिन क्रिमिनल केस के नाम पर मेरे ऊपर पांच केस हैं. अभी नेता प्रतिपक्ष बोल रहे हैं कि नीतीश कैबिनेट में 68 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. तो कहीं न कहीं उन्हें सही से जानकारी नहीं है. लेकिन, उन्हें उस चीज को पकड़ना चाहिए.



मंत्री मुकेश सहनी ने कहा, " मैं यही बोलने के लिए उस वक़्त सदन में खड़ा हुआ था. लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. मैं पहले सुनता था कि सांड जो होता है वो लाल कपड़ा देख कर भड़कता है. मैं जब भी कोई बात रखने उठता हूँ, तेजस्वी मुझे देख कर क्यों भड़क जाते हैं. पीठ में खंजर घोंप कर उन्होंने ही मुझे भेजा, तो अब देख-देखकर तकलीफ क्यों हो रही है?"


दरअसल, मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में गृह विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव पेश कर रहे थे. इसी दौरान जब उन्होंने मंत्रियों के दागी होने का मुद्दा उठाया तो मुकेश सहनी अपना पक्ष रखने के लिए उठे थे. लेकिन हंगामा करके उन्हें बैठा दिया गया. ऐसे में जब उन्हें बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी बात रखी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.