बेतिया: बिहार सरकार में मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) के बेटे की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की लगातार किरकिरी हो रही है. बेटे द्वारा खेत में खेल रहे बच्चों को पीटने और खुलेआम गोलीबारी करने मामले में मंत्री घिर गए हैं. हालांकि, मंत्री अपने बेटे की गलती मानने को तैयार नहीं हैं. इस पूरे मामले में उन्होंने सफाई देते हुए ग्रामीणों पर ही आरोप लगा दिया. मंत्री ने कहा कि उनकी पुश्तैनी बगीचे को कुछ दबंग लोग हड़पना चाहते हैं, जिसको लेकर उनका बेटा और गार्ड बगीचे में पहुंचे थे.
मंत्री ने ग्रामीणों पर लगाया आरोप
मंत्री की मानें तो ग्रामीणों ने उनके बेटे पप्पू समेत सभी की पिटाई की और उनका हथियार भी छीन लिया. मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे को हत्या करने की साजिश रची गई थी. वहीं, दूसरी ओर मंत्री पुत्र द्वारा की गई पिटाई से घायल जनार्दन कुमार की मां ने साफ-साफ कहा कि मंत्री के पुत्र ने ही उनके बेटे को बुरी तरह पीटा है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से नाराज लोगों ने मंत्री के बेटे की गाड़ी को घेर कर बवाल किया है.
घायलों के संबंध में कही ये बात
बता दें कि मंत्री पुत्र द्वारा की गई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए हैं. इस संबंध में जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी में ही सभी लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. गांव में तनाव का माहौल है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है पुलिस का कहना है कि मुख्यालय से इस मामले में कुछ भी कहने से मना किया है.
जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) के बेटे बबलू की दबंगई का मामला सामने आया है. घटना जिले के बेतिया की है, जहां मंत्री पुत्र का पिता के खेत में खेल रहे बच्चों का देख कर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बच्चों को खलता देख वो अपने खेत पर पहुंचा और बिना कुछ पूछे उनकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच बचाव करने के लिए पास आने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और रौब दिखते हुए उसने बदूंक बच्चे पर तान दी और कहने लगा कि जो आएगा उसे मार दूंगा.
यह भी पढ़ें -