मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की जनता को दी सौगात, कहा- नहीं होने दूंगा दिक्कत
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिले में कहीं भी एंबुलेंस और ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी. उन्होंने लोगों से अपील की, कि कोई भी व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो इसे छिपाएं नहीं अविलंब अपनी जांच कराएं.
![मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की जनता को दी सौगात, कहा- नहीं होने दूंगा दिक्कत Minister Neeraj Kumar Bablu gave a gift to the people of the area during the Corona crisis, said - will not let the problem happen ANN मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की जनता को दी सौगात, कहा- नहीं होने दूंगा दिक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/d75e6da4f4c5b338eae18b9620b6ed49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार के पांच जिलों के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है, जिसमें सुपौल जिले का सदर अस्पताल भी शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस बाबत उनकी बात हुई थी और उन्होंने जल्द इसके कार्यान्वयन का भरोसा दिया है.
बता दें कि बीएमजीएफ के सपोर्ट से लगने वाला यह प्लांट सदर अस्पताल सुपौल के अलावा सदर अस्पताल सारण, सदर अस्पताल जमुई, सदर अस्पताल बक्सर और सदर अस्पताल शिवहर में लगाया जाना है. इसके अलावा सुपौल के वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भी विधायक कोष से ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसका कार्य प्रगति पर है.
एंबुलेंस या ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी
वहीं, छातापुर और बसंतपुर पीएचसी में एंबुलेंस की कमी को देखते मंत्री नीरज बबलू ने जिलाधिकारी से आग्रह किया और तत्काल प्रभाव से दोनों पीएचसी को एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया गया है. मंत्री ने बताया कि जिले में कहीं भी एंबुलेंस या ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी. उन्होंने लोगों से अपील की, कि कोई भी व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो इसे छिपाएं नहीं अविलंब अपनी जांच कराएं.
उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग बगैर कोई जांच कराए घर पर ही रहकर दवा खा रहे हैं और उनकी परेशानी बाद में काफी बढ़ जा रही है. उन्हें सरकारी सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिल पाता है. दूसरा कि लॉकडाउन के नियमों, प्रावधानों एवं कोरोना गाइडलाइन का हमें अक्षरश: पालन करना चाहिए. तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे और इस संकट से उबर पाएंगे.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी?
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक हजार एलपीएम की क्षमता का यह ऑक्सीजन प्लांट सदर अस्पताल में लगाया जाना है. इसके लिए अस्पताल परिसर में संबंधित एजेंसी को जमीन उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बसंतपुर और छातापुर पीएचसी में एंबुलेंस की परेशानी को देखते हुए उपलब्ध एंबुलेंस में से एक-एक एंबुलेंस तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है. जिले में न तो आक्सीजन की कमी है और न ही एंबुलेंस की कमी होने दी जाएगी. आवश्यक दवाइयां भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें -
क्या बिहार में बढ़ने वाला है लॉकडाउन? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में कही ये बड़ी बात
रुचि की शिकायत पर पटना पुलिस ने दर्ज की FIR, निजी अस्पताल में पति की मौत के बाद लगाए थे गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)