पटना: आरजेडी ने बिहार के सभी युवाओं से 9 सितंबर को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बेरोजगारी के खिलाफ दीप, मोमबत्ती और लालटेन जलाने का आह्वाहन किया था. आरजेडी के इस कार्यक्रम में युवा शामिल भी हुए. लेकिन जेडीयू, आरजेडी के इस कार्यक्रम के फ्लॉप होने का दावा कर रही है.
मंत्री नीराज कुमार ने ट्वीट कर आरजेडी के कार्यक्रम को फ्लॉप बताते हुए नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए लिखा, "तथाकथित नौवीं फेल तेजस्वी यादव की राजनीतिक नौटंकी, नौ बज के नौ मिनट पर बिजली गुल कर लालटेन जलाने की नौटंकी हुई फेल."
नीरज कुमार ने कहा, "धारा 420 के आरोपी तेजस्वी यादव राजनैतिक कार्यक्रम में एहसास हुआ न? अंतर साफ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर 5 अप्रैल, 2020 को कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए जब संकल्प लिया गया और उसके लिए बिजली गुल करने का अनुरोध था. तब कार्यक्रम के शुरुआत में बिजली की खपत 3828 मेगा वाट थी और जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तब 1699 मेगा वाट, मतलब 55 प्रतिशत की कमी."
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "लेकिन जब आपने बिहार की जनता से आह्वाहन किया और जब कार्यक्रम की शुरुआत की तो 5573 मेगा वाट बिजली की खपत थी और जब आपने कार्यक्रम खत्म किया 5517 मेगा वाट. केवल एक प्रतिशत की कमी. इससे अप्पको राजनीति में अपनी औकात का एहसास हो गया कि आपकी बातों पर बिहार की जनता भरोसा नहीं करती है. आपकी बातें बेअसर हैं."
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव 2020: पिछला चुनाव कब से कब तक, कितने चरणों में सपंन्न हुआ था, कब आए थे नतीजे, जानिए
चिराग पासवान ने किया कंगना का सपोर्ट, कहा- 'मुंबई और बिहार के लोग दें उनका साथ'