पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोरोना का खतरा देखते हुए रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसे में बंगले के बाहर लगी नामपट्टिका में नाम ढक दिया गया है. इस बात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को लालू यादव पर हमला बोलने के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सवालों की बौछार की है.


मंत्री नीरज कुमार ने एक के एक 8 ट्वीट कर चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से बंगले में शिफ्ट करने और बंगले के बाहर लगी नामपट्टिका में नाम ढकने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, " कैदी नंबर 3351 का नया पता, रिम्स डायरेक्टर बंगला, जहां नामपट्टिका में नाम ढक दिया, झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को तो चाहिए कि बंगले के नए निवासी कैदी नं. 3351 लालू प्रसाद यादव की नामपट्टिका भी लगवाएं, ताकि बंगला भी गवाही दे कि हां यहां भ्रष्टाचार के पुरोधा निवास करते हैं."


उन्होनें पूछा, " रिम्स में इलाजरत अन्य कैदियों शिबो गोप, विशाल कु. सिंह, नकुल सर्वणकार, उदय यादव, गोपाल मिश्रा, जय यादव, फैजल अली, जितेंद्र मंडल, अभिषेक कु. राणा, सोना महतो, संतोष मंडल, सुलतान मिया, रामेश्वर गिरी क्या इन्हें संक्रमण का भय नहीं ? क्या हेमंत सोरेन इन्हें
कैदी नंबर 3351 की तरह सुविधा देगी?"


नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा, " ये बाप-बेटे बड़े बंगले के शौकीन तो हैं हीं, दूसरो की संपत्तियों पर भी नजर टिकाए रहते हैं, मौका मिलते ही हाथ साफ कर जाते हैं. देखिएगा हेमंत सोरेन कहीं आपको भी इन बाप बेटों के चक्कर अपनी संपत्ति दान ना करना पड़े या फिर आपके विधायकों को बहला फुलसा कर उनकी संपत्ति दान में न ले लें."


नीरज कुमार ने पूछा, " किसकी खातिरदारी कर रहे हैं हेमंत सोरेन उनकी! जो चारा चोरी मामले में सजायाफ्ता हैं आश्चर्यजनक है कि आपने उन्हें अघोषित राजकीय अतिथि बना लिया, कैसे भूल गए आप कैदी नंबर 3351 लालू प्रसाद यादव पर सिर्फ बिहार ही नहीं झारखंड में चारा घोटाले का भी आरोप है. कोई गलती से भ्रष्टाचार में फंस जाता है, तो कोई इरादतन वैचारिक भ्रष्टाचारी होता है अब चिंतन का समय है लालू जी, मौका भी है, माहौल भी और दस्तूर भी. बंगला मिल ही गया है, एकांत में अपनी मानसिकता पर चिंतन करें कि आप किस श्रेणी में हैं. प्रत्यक्षतः तो इरादतन."


अंत में उन्होंने झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, " हेमंत सोरेन जी, जन्मदिन का हार्दिक बधाई. उम्मीद है आज आप भ्रष्टाचार के राज‍नीतिकरण पर कानूनी प्रहार करेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आपका दल बंगले की कीमत के रूप में 12 सीटों की राजनैतिक इच्छा है. याद रखिए, जनता जानती भी है, समझती भी है."