Aurangabad: गृह राज्य मंत्री ने राहुल गांधी को सावरकर पर दी सलाह, कहा- पहले पढ़ें तब समझ आएगी देश की...
Minister of State for Home: राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी अब कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद (Nityanand Rai) राय ने भी मंगलवार को उन्हें खरीखोटी सुनाई.
औरंगाबाद. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद (Nityanand Rai) राय मंगलवार को औरंगाबाद दौरे के दौरान कांग्रेस (Congress) के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हुई कार्रवाई को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई सांसदों एवं विधायकों की सदस्यता गई है.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरनेम और प्रधानमंत्री मोदी को गाली देते आ रहे हैं. वे लगातार भाजपा के लोगों को अपमानित करने कर रहे थे. ऐसी स्थिति में कानून ने अपना काम किया है. भाजपा इसमें कही नही है.
राहुल गांधी को दी ये नसीहत
वहीं, राहुल गांधी की ओर से मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं, वाले बयान पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि उनका आग्रह है कि राहुल पहले वीर सावरकर को पढ़ें, तब उन्हें भारत की मिट्टी और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों की कुर्बानी समझ में आएगा. बचकानी हरकत छोड़ कर आजादी के लिए वीर सावरकर के त्याग और समर्पण को समझने की जरूरत है. नहीं, तो देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे थे. वे यहां गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद पद के लिए 31 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर उम्मीदवारों के समर्थन में वोट अपील करने आए थे. इस मौके पर उन्होंने अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा भी किया. साथ ही साथ 2 अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की जानकारी भी दी. इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने सम्राट अशोक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जमकर प्रशंसा की और उनके आदर्शों एवं विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया.
2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट जीतने का दावा
सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा की नीतियों पर की जा रही टिप्पणी का जवाब देते हुए राय ने कहा कि सम्राट चौधरी वर्ष 2018 से बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं और उनके नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रदेश की जिम्मेवारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में वर्ष 2024 के लोकसभा की सभी चालीस सीटों पर हम जीतेंगे और विधान सभा में भी भाजपा बहुमत प्राप्त करेगी. सम्राट चौधरी के सीएम चेहरे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह निर्णय पार्टी का है, लेकिन मैं इस रेस में नहीं हूं.
ये भी पढ़ेंः Adipurush Film Controversy: सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस, जानें पूरा मामला