गया: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बिहार के गया जिले के समाहरणालय में सोमवार को उन्होंने मगध प्रमंडल के 5 जिलों के डीएम, मगध प्रमंडल आयुक्त सहित कई अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभाग से सम्बंधित कई कार्यों की समीक्षा की और डीएम को निर्देश दिया कि भूमि से सम्बंधित कार्यों का समय पर निष्पादन करें.
अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाई
बैठक के बाद मंत्री रामसूरत कुमार ने मीडिया को बताया कि विभाग में अभी 6400 लोगों की बहाली होनी है. अंचलों में अमीन, डाटा ऑपरेटरों की बहाली की जानी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की एक इंच जमीन भी भू-माफियाओं के हाथ मे नहीं जाएगी. सभी जमीनों को चिन्हित कराया जाएगा. अगर ऐसा हुआ है तो सम्बन्धित अधिकारियों पर कारवाई कर उनको जेल भेजाना तय है.
सभी प्रक्रिया को डिजिटल करने की तैयारी
उन्होंने बताया कि मगध प्रमंडल के सभी प्रखंडो में एलपीसी, जमाबन्दी और दाख़िलखारीज के कार्यों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है. अंचल अमीन जमीन से सम्बंधित कागजातों को जो झोला में लेकर चलते थे, इन प्रथाओं को दूर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कागजातों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है. अब सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी. वहीं, जिन प्रखंडो में काम ज्यादा है, वहां के सीआई को भी वाहन की सुविधा दी जाएगी, ताकि आमजनों की भूमि से सम्बंधित कार्यों का निष्पादन शीघ्र हो सके.
कर्मचारियों को देंगे इनाम
मंत्री जी ने कहा कि वे अपने सैलरी से हर साल 12 कर्मचारियों को इनाम देंगे. साथ ही अच्छा काम करने वाले कर्मियों को मनचाही जगह पर प्रतिनियुक्ति देंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का कर्मचारी सम्मान करें. इस संबंध में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के बाद अब डिप्टी CM ने DGP एसके सिंघल को किया कॉल, कही ये बात
BJP सांसद की पत्नी की मनमानी, बिना किसी पद के सरकारी शिलापट्ट पर दर्ज कराया अपना नाम