Bihar News: बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से बीते शनिवार (11 जनवरी, 2025) की दोपहर पिस्टल के बल पर एक मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण हुआ था. उससे जमीन लिखवा ली गई थी और मारपीट कर बाद में छोड़ दिया गया था. इस पूरे मामले में आरोप पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर लगा है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसी क्रम में बीते रविवार (12 जनवरी, 2025) को पुलिस का एक्शन देखने को मिला. रवि उर्फ पिन्नू की फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस जेसीबी से खींच कर ले गई. आरोपी रवि कुमार उर्फ पिन्नू पुलिस की गिरफ्त से फरार है. शिवपूजन महतो को पिस्टल के बल पर घसीटते हुए लेकर जाने का वीडियो (सीसीटीवी फुटेज) भी सामने आया था. घटना के बाद शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. कहा है कि रवि उर्फ पिन्नू अपने गाड़ी से उठाकर ले गया और जबरन पिस्टल के बल पर मारपीट करते हुए उसने जमीन लिखवा ली.
तेजस्वी यादव ने किया हमला
इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को रेणु देवी के भाई पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रहीं तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती रेणु देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है. उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए. बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है. सरकार और उसके मुखिया बेसुध है. हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता."
बीजेपी नेता और मंत्री रेणु देवी ने क्या कहा?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगाए गए आरोपों पर बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. रेणु देवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस व्यक्ति के साथ उनका कोई संबंध नहीं है उस व्यक्ति के साथ उनका नाम जोड़ना पूरी तरह से गलत है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'हम आप कैसे पैदा हुए?', नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से पूछा, सम्राट चौधरी बोले- चलिए सर…