नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Sharwan Kumar) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को बिहारशरीफ के जेडीयू कार्यालय पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं, इस दौरान चिराग पासवान (Chirag Paswan) की भविष्यवाणी उन्होंने चिराग को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बहुत बड़े मौसम वैज्ञानिक हैं. हम लोग ने देखा की चिराग पासवान का सारा आकलन फेल हो गया है, बिहार की सरकार और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक जो हैं उनका 2024 के चुनाव में क्या हश्र होगा यह सब लोग देखेंगे.
स्वार्थ साधने के लिए ही डील हुई होगी- चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमेशा हमलावर रहे हैं. नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी के बीच डील हुई है. उपेंद्र कुशवाहा के इस आरोप चिराग पासवान ने कहा था कि जब-जब कोई भी सरकार डील के आधार पर बनती है वो सरकार जनता की हित में काम नहीं करती है. स्वार्थ साधने के लिए ही डील हुई होगी. उपेंद्र कुशवाहा को इस डील को लेकर खुलासा करना चाहिए. महगठबंधन की सरकार बिहार में ज्यादा दिन नहीं रहने वाला है. जेडीयू और आरजेडी में गठबंधन स्वार्थ को लेकर हुई है.
'उपेंद्र कुशवाहा को कुछ नहीं मिलने वाला है'
वहीं, मंत्री श्रवण कुमार इन दिनों हर मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं. जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर छिड़ा घमासन पर शनिवार को उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला था. उन्होंने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड छोड़कर जा रहे हैं तो छोड़ने वाले को हिस्सा कभी नहीं मिलता है. जहां जाने की बात सोची है वहां भी उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड में स्थिर से रहेंगे तो उन्हें एमपी, एमएलए ,सरकार रही तो मंत्री बनने का भी मौका मिलेगा. इस तरह आप आते-जाते रहेंगे तो कुछ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के साथ जाने की अफवाहों पर BJP ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा दावा