Bihar Politics: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने खूब लगाया चौका छक्का, तेजस्वी की यात्रा को बताया फेल
JDU Statement: मंत्री श्रवण कुमार रविवार को नालंदा में आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी विश्वास यात्रा कर ले या फिर आविश्वास यात्रा कर ले कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
![Bihar Politics: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने खूब लगाया चौका छक्का, तेजस्वी की यात्रा को बताया फेल Minister Shrawan Kumar attacked RJD leader Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra in Nalanda ann Bihar Politics: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने खूब लगाया चौका छक्का, तेजस्वी की यात्रा को बताया फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/af9bb78e65496f119ec52e93c5a602251708858800045624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) रविवार को जिले के नूरसराय पहुंचे. सरदार पटेल स्टेडियम में पूर्व से निर्धारित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने भी बैट बॉल खेलकर इसका उद्घाटन किया. मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं, मंत्री ने एक बार फिर आरजेडी (RJD) पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को यह अधिकार प्राप्त है कि वह जो यात्रा करनी चाहती है वो कर सकती है, लेकिन आरजेडी की सारी यात्रा फेल होते जा रही है.
हम लोग काम में विश्वास करते हैं- श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने कहा कि आरजेडी की यात्रा का फेल होने का यह भी कारण है कि जब विधानसभा में सरकार बहुमत साबित करना चाहती थी उस समय कहा था कि खेला होगा, लेकिन उनसे खेला तो नहीं हुआ. मतलब एक यात्रा तो पहले ही बिगड़ गया अब जितनी भी यात्रा उनकी होगी सब विफल होगा. हम लोग काम में विश्वास करते हैं और सुख-सुविधा बढ़ाने में विश्वास करते हैं. समस्या को हल करने में विश्वास करते हैं. आरजेडी विश्वास यात्रा कर ले या फिर आविश्वास यात्रा कर ले कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
'जेडीयू पार्टी को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है'
तेजस्वी यादव ने बीते दिन नालंदा में कहा था कि जेडीयू पार्टी को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है. इस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि जेडीयू को कौन हाईजैक करेगा? जेडीयू कोई आज की पार्टी है नीतीश कुमार जिसके नेता हैं उसको कोई हाईजैक नहीं किया है और नहीं करेगा. उनका सिर्फ कमिटमेंट है कि बिहार की जनता को कैसे भलाई होगी और कैसे बिहार की जनता आगे बढ़ेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)