Rohtas News: मंत्री तेज प्रताप यादव क्यों जाते हैं वृंदावन? खुद ही मंच से बताई पूरी बात
Tej Pratap Yadav Statement: मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. शनिवार को रोहतास में उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
पटना: बिहार सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) दो अन्य मंत्रियों के साथ हेलीकॉप्टर से एक पुण्यतिथि कार्यक्रम शामिल होने के लिए शनिवार को रोहतास पहुंचे. इस दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी पिता लालू यादव (Lalu Yadav) सिंगापुर में हैं. उनकी स्वास्थ्य कामना के लिए मैंने वृंदावन (Vrindavan) के गिरिराज गोवर्धन पर्वत पर 21 किलोमीटर तक नंगे पाव परिक्रमा किया. आज कोई नौजवान अपने माता-पिता के लिए नहीं जाता है, गर्लफ्रेंड के लिए जाता है.
महान नेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि समाजवादी नेता शरद यादव के निधन से दुखी और मर्माहत हूं. इस वजह से 14 जनवरी को होने वाला दही-चूड़ा भोज को कैंसिल कर दिया गया. इन नेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मुलायम सिंह यादव से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वहीं, उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें इन महान नेताओं के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए, हमें ये संकल्प लेना होगा ये इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
खेल मंत्री जितेंद्र राय भी पहुंचे थे
बता दें कि रोहतास जिला के करगहर के अख्तियारपुर में मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे हुए थे. तेज प्रताप यादव अपने सहायक के दादा रामधारी सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और खेल मंत्री जितेंद्र राय भी आए थे. वहीं, इस दौरान तेज प्रताप यादव ने जिले में प्रस्तावित खैरा डायवर्सिटी पार्क स्थल का जायजा लिया. साथ ही अख्तियारपुर में उन्होंने एक स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया और राधा-माधव मंदिर में भी पूजा अर्चना भी की.
ये भी पढ़ें: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ