वैशाली: चुनावी शोर के बीच बिहार पुलिस के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी पद से वीआरएस ले लिया है. ऐसे में उनके राजनीति में एंट्री को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. हालांकि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अभी तक अपने अगले प्लान का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसकी प्रबल संभावना है कि वो अब बिहार की राजनीती में कदमताल करते दिखेंगे.
डीजीपी साहब का एनडीए में है स्वागत
पूर्व डीजीपी ने भले ही अब तक अपने राजनीतिक फैसले का एलान नहीं किया है, लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि वो एनडीए की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसी क्रम में जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा के बयान ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है. मंत्री ने कहा, " डीजीपी साहब का एनडीए में स्वागत है.
एनडीए को मिलेगा फायदा
वैशाली पहुंचे जेडीयू नेता और मंत्री विनोद नारायण झा ने गुप्तेश्वर पांडे के सियासी परेड के सवाल पर कहा कि डीजीपी साहब के लम्बे पुलिसिया अनुभव का एनडीए को फायदा मिलेगा.
स्वाभाविक रूप से हमें मिलेगी मजबूती
उन्होंने कहा, " अखबारों में देखा है कि वे सामाजिक जीवन में आएंगे, तो उनका स्वागत है. एक भी आदमी अगर सामाजिक जीवन में आता है ख़ास कर एनडीए आता है तो हमें ताकत मिलेगी और डीजीपी रहा आदमी जो इतने लम्बे समय तक पुलिस में काम किया है, तो उससे तो स्वाभाविक रूप से हमें मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें-