पटना: नीतीश कुमार के मंत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है. सोमवार को बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने यूपी के सीएम योगी से मुलाकात की और पत्र के माध्यम से चार मांगें भी रखी. जमा खान ने पत्र में लिखा है कि बिहार के जिस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं उसका बॉर्डर यूपी से लगा हुआ है. ऐसे में योगी सरकार उन्हें मदद करें. उनका इलाका नक्सल प्रभावित है, ऐसे में पड़ोसी राज्य की सरकार और प्रशासन का सहयोग मिले.
जमा खान ने कहा कि बिहार के कैमूर जिले की सीमा यूपी के चंदौली और सोनभ्रद जिले से लगती है. इसकी भगौलिक, आर्थिक और सामाजित, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्रियाकलाप यहां पर रहने वाले सभी लोगों को प्रभावित करती है. बिहार के कैमूर तथा यूपी के चंदौली और सोनभ्रद दोनों की सीमा सटी है और दोनों प्रदेश के जिले नक्सल प्रभावित हैं, इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दें.
जमा खान की चार मांगें-
- जिला चंदौली के नौगढ़ ब्लॉक अंतर्गत गुरवटवा नदी जो कि यूपी-बिहार का बॉर्डर गांव झरियां (बिहार) के समीप पुल निर्माण होने से दोनों प्रदेश के लोगों के लिए आवागमन सुलभ होता तथा नक्सली गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा.
- जिला सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकी गांव में लगे जियो टावर का एरिया पूरब दिशा में बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, जिससे कैमूर जिले के अधौरा प्रखण्ड के लोगों को सुविधा होगी और वो भी फोन से घर बैठे संवाद कर सकेंगे.
- कैमूर जिले अंतर्गत कैमूर पहाड़ी पर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे करकर गढ़ टूरिस्ट पैलेस तक यूपी सरकार द्वारा सड़क निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है. इससे दोनों प्रदेशों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
- चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत बनरसिया माइनर से कोटा, खरौली बिहार सीमा तक पाइन निर्माण कराने की आवश्यकता है, जिससे बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड में सिंचाई कार्य सुगम होगा.
कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जमा खान
बता दें कि जमा खान कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने बीएसपी ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. फिर जेडीयू में शामिल हो गए और चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं. जमा फिलहाल नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं और पार्टी के लिए अल्पसंख्यक चेहरा भी.
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor का साथ देंगे बीजेपी के 'बागी' नेता सच्चिदानंद राय, राहुल गांधी को लेकर कही बड़ी बात