Amit Shah in Bihar: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार का दौरा करेंगे. उनका पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.अमित शाह मौर्य काल के गौरवशाली इतिहास लौरिया से बिहार को एक नया राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेंगे.उनकी जनसभा शहर के साहू जैन स्कूल के मैदान पर आयोजित की गई है. आइए जानते हैं कि अमित शाह का आज का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम क्या है.


अमित शाह आज सुबह मध्य प्रदेश के सतना में हैं. वहां से वो हवाई जहाज से चलकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से वो बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से वो लौरिया पहुंचेंगे.आइए जानते हैं उनका कार्यक्रम.


अमित शाह का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है



  • सुबह 10 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल से प्रस्थान

  • सुबह 10:10 बजे सतना एयरपोर्ट पर बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से आगमन

  • सुबह 10:45  बजे खुजराहो एयरपोर्ट पर आगमन.

  • 10:50 बजे बीएसएफ के हवाई जहाज से प्रस्थान.

  • 11:35 बजे  गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन

  • 11:40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से  बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से प्रस्थान

  • 12:10 बजे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से लौरिया के जैन साहू  स्कूल के मैदान पर आगमन.

  • 12:15 बजे कार से जैन साहू  स्कूल के सभास्थल पर आगमन

  • सवा 12 बजे से सवा एक बजे तक का समय साहू जैन स्कूल के मैदान पर होने वाली बीजेपी की जनसभा के लिए आरक्षित है.

  • 13:15 बजे साहू जैन स्कूल से कार से प्रस्थान .

  • 13:20  बजे लौरिया चीनी मिल के गेस्ट हाउस में आगमन. 

  • 13:20 से 13:50 तक का समय दोपहर के भोजन के लिए आरक्षित. 

  • 13:50 बजे लौरिया चीनी मिल के गेट से प्रस्थान.

  • 13:52 बजे पश्चिम चंपारण के नंदनगढ आगमन.

  • 13:52 से 14:05 बजे तक नंदनगढ़ का दौरा. 

  • 14:05 बजे नंदनगढ़ से प्रस्थान.

  • 14:07 बजे नंदनगढ़ के किसान भवन में आगमन.

  • 14:10 बजे से तीन बजे तक का समय कोर कमेटी के बैठक के लिए आरक्षित है.यह बैठक  नंदनगढ़ के किसान भवन में होगी.

  • 15:00 बजे सड़क मार्ग से  नंदनगढ़ के किसान भवन से प्रस्थान. 

  • 15:05 बजे साहू जैन स्कूल में हैलीपैड पर आगमन.

  • 15:10 बजे साहू जैन स्कूल में हैलीपैड से बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से प्रस्थान.

  • 15:05 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे.

  • 15:10 बजे कार से पटना एयरपोर्ट से रवाना होंगे.

  • 16:10 बजे बापू सभागार पहुंचेंगे. 

  • 16:10 से 17:55 बजे तक बापू सभागार में होने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान-मजदूर समागम को संबोधित करेंगे. 

  • 17:55 बजे बापू सभागार से कार से प्रस्थान.

  • 18:25 बजे पटना साहिब गुरुद्वारे में आगमन. वहां  18:55 बजे तक मत्था टेकेंगे और पूजा करेंगे.

  • 18:55 बजे पटना साहिब गुरुद्वारे से निकलकर कार से पटना के राजकीय अतिथिशाला पहुंचेंगे.  वहां वे 19:25 से 20:00 बजे तक भोजन करेंगे.

  • 20:00 बजे से 21:15 बजे तक बैठक लेंगे. 

  • 21:15 बजे कार से पटना के राजकीय अतिथिशाला से निकलकर 21:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां रात 21:50 बजे तक बैठक करेंगे.

  • 22:00 बजे पटना एयरपोर्ट से बीएसएफ के हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और  रात करीब पौने 12 बजे दिल्ली पहुंचेंगे


ये भी पढ़ें


MP Politics: कोल महाकुंभ में अमित शाह ने की CM शिवराज की तारीफ, आदिवासियों के लिए किए ये काम गिनाए