बिहार के नालंदा में टोटो चालक की हत्या, भगोड़ा घोषित सिपाही ने शराब के नशे में मारी गोली
Toto Driver Murder: नालंदा में एक टोटो चालक को गोली मार दी गई. उसके वाहन पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Nalanda News: बिहार के नालंदा में एक बदमाश ने टोटो चालक की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. तब पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना नालंदा थाना इलाके के गोविंदपुर पुल के पास की है.
टोटो चालक की मौके पर ही मौत
मृतक की पहचान सिलाव थाना इलाके के पकरीसराय गांव निवासी सिद्धि गोप के 30 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि टोटो चालक और बदमाश में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों में बहस ओर मारपीट हुई, जिसके बाद बदमाश ने हथियार निकाल कर गोली मार दी, जिससे टोटो चालक की मौके पर मौत हो गई.
वहीं लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाया है कि जिस इलाके में घटना को अंजाम दिया गया, उस इलाके में पुलिस की गश्ती क्यों नहीं होती है, आए दिन इस इलाके में मारपीट होती रहती है. मृतक राजू गोविंदपुर गांव से अपने गांव सवारी लेकर जा रहा था, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. राजू के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हमें गांव के एक व्यक्ति के माध्यम से मिली कि आपके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो देखा कि भाई के सीने में गोली लगी हुई थी.
आरोपी बिहार पुलिस का सिपाही रहा है
नालंदा थाना प्रभारी निशि कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद शव को बरामद कर लिया गया. घटना की जांच में पता चला कि एक भगोड़ा बिहार पुलिस का सिपाही है, उसी ने गोली मारी है. यह भगोड़ा सिपाही मधुबनी जिले में पोस्टेड था, मगर कुछ कारण से यह भगोड़ा घोषित हुआ है. इस सिपाही का लाइसेंस नालंदा थाना में जब्त है. बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अनिल कुमार जो घटना को अंजाम देकर फरार हुआ है, वह शराब के नशे में धुत था. अनिल कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः अब पटना के सभी इलाकों में जाम से मिलेगी निजात, बनेंगे 10 नए यातायात ओपी, जानें कब से मिलेगी सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

