नालंदा: जिले के सरमेरा थाना इलाके के एक गांव में सोमवार को घर से पढ़ने के लिए निकली छात्रा के साथ मनचलों ने दिनदहाड़े सुनसान इलाके में छेड़खानी (Nalanda News) की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा की बेरहमी पिटाई कर दी. इससे छात्रा बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद मनचलों ने छात्रा को मरा समझकर सड़क किनारे जमीन में सिर को दफन कर दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे थे उसके बाद छात्रा का किताब इधर उधर फेंका हुआ देखा जिसके बाद ग्रामीण की नजर सड़क किनारे छात्र के दुपट्टा पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया.


'ईंट पत्थर से मारपीट कर बेहोश कर दिया'


इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई. छात्रा की पहचान होने के बाद परिजन भी पहुंचे. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन बस छूट जाने के कारण पैदल जा रही थी, उसी दौरान मनचलों ने छेड़खानी करने की कोशिश की. विरोध करने पर मनचलों ने जूता, मुक्का और ईंट पत्थर से मारपीट कर बेहोश कर दिया. इसके मारा हुआ समझकर जमीन में सिर को दफन कर दिया. गांव के ग्रामीण की नजर पड़ी फिर इलाके में हल्ला हुआ था. यह पूरी घटना की बात जख्मी बेटी ने अपनी मां को बताई. 


यह मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है- पुलिस


वहीं, इस मामले को लेकर सरमेरा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है. छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की गई है. जख्मी छात्रा और परिजन का बयान ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है फिर भी जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ं: RJD चीफ लालू यादव से ED की पूछताछ खत्म, नौ घंटे से ज्यादा चले सवाल-जवाब