(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध
पीड़ित महिला ने बताया कि अचानक रात में आरोपी रंजीत राम पीड़िता के घर पहुंचा और तबीयत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आरोपित ने उसके साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया. इसका वीडियो बनाकर वायरल देने की धमकी देकर आठ महीने तक वह ऐसा करता रहा.
दरभंगाः लगातार आठ महीने तक अपने साथ हो रहे दुष्कर्म के बाद एक पीड़िता ने शनिवार को महिला थाना जाकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने बीते आठ महीने में जो कुछ हुआ उसे पुलिस को बताकर आवेदन दिया और कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस मामले में पीड़ित महिला ने केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा पथरा निवासी रंजीत राम पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि आरोपित गांव में घर-घर जाकर लोगो का इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर है. वह गांव में एक क्लिनिक चलाता है. उसने नशे की दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और फिर धमकी देकर उसके साथ लगातार आठ महीने तक दुष्कर्म करता रहा.
रंजीत राम के साथ ही उसके पिता पर भी गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि वह 2020 में छठ के मौके पर बीमार पड़ गई. घर पर पति के नहीं रहने के कारण उसने आरोपित को दवा देने के लिए कहा. इसपर रंजीत ने दो गोलियां दीं. दवा खाने के बाद उसका सिर चकराने लगा.
शोर मचाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
पीड़ित महिला ने बताया कि अचानक रात में आरोपी रंजीत राम पीड़िता के घर पहुंचा और तबीयत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आरोपित ने उसके साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया. दूसरे दिन भी घर पहुंचकर शारीरिक संबंध बनाना चाहा जिसपर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने मोबाइल निकालकर दुष्कर्म के दौरान बनाए गए वीडियो को दिखाया. उसके बाद धमकी देकर आठ महीने तक वह दुष्कर्म करता रहा.
पीड़ित परिवार इसकी शिकायत करने आरोपित के घर गए तो वहां आरोपित के पिता व अन्य सदस्य ने उसके साथ बदसूलकी भी की. वहीं महिला थाना अध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए करवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः जहानाबाद में हो रही थी शादी की तैयारी, पुलिस ने पहुंचकर सबको उठाया; जानें पूरा मामला
सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या, कर्ज में लिए गए रुपये नहीं लौटाने को लेकर हुआ था विवाद