Miss Universe India 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में 'मिस यूनिवर्स इंडिया' प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी काजल रानी ने शनिवार को शिष्टाचार मुलाकात की. पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता में काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई. दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में काजल रानी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.
सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं
वहीं, मुख्यमंत्री ने काजल रानी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे.
काजल चौधरी ने माता-पिता को दिया श्रेय
हैदराबाद से पटना एयरपोर्ट पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया काजल चौधरी का उनके प्रशंसकों ने पटना एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया. इस दौरान उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ पहुंची थी. वहीं, पत्रकारों से बात करने के क्रम में उन्होंने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में वह साउथ एवं अन्य फिल्मों में काम करती हुई भी नजर आएंगी. आने वाली पीढ़ी जो है उसको उन्होंने संदेश दिया है कि जगह बड़ी नहीं होती है बल्कि सोच एवं मेहनत बड़ी होती है.
बिहार में पहली बार हुआ ऑडिशन
बता दें कि काजल चौधरी के चुनाव के बाद उनके गांव शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के डीह में काफी खुशी का माहौल है. गांव में लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. काजल की शिक्षा दीक्षा पटना में ही हुई हैं. 2021 में काजल मिस इंडिया के लिए भी चुनी गई थी जिसमें वह पांचवे स्थान पर रही थी. वहीं, विश्व के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार के पटना के निफ्ट में पहली बार ऑफिशियल ऑडिशन का आयोजन किया गया.
ये भी पढे़ं: Exclusive: 'रेप, हत्या... डीजीपी फोन नहीं उठाते', बिहार में बिगड़ा लाॅ एंड ऑर्डर? आरके सिंह का बड़ा आरोप