पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार (11 मई) को मुंबई में शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिलकर विपक्षी एकता पर बात की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए काम नहीं कर रहे हैं. समझ लीजिए इतिहास बदल रहा है. बीजेपी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कितना ज्यादा काम होता था.
नीतीश कुमार ने कहा कि वह मीडिया के साथियों को कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आज इस पर भी कब्जा है. अलग-अलग राज्यों में दूसरी पार्टी के लोगों ने जो काम किया है उसकी कोई चर्चा नहीं होती है. देश के हित में जरूरी है कि यह आगे बढ़े. आपस में किसी तरह का विवाद नहीं हो, लेकिन कोशिश क्या हो रही है कि समाज में एक तरह का विवाद पैदा हो, जो नहीं होना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम या किसी जाति के हों सबको एकता में रहना चाहिए. हमलोग तो यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ मिलकर काम करेंगी.
तय होगा कि कब सबकी मीटिंग हो: नीतीश कुमार
विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों से बात हो गई है. आज वह मुंबई आए हैं तो यहां भी बात हुई है. आगे जो करना होगा वो करेंगे. उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका और मेरा विचार तो एक ही है न. देश के हित में काम करना है. बातचीत तो होती रहती थी. तय था कि मिलना है तो इन्होंने (उद्धव ठाकरे) आज ही का समय दिया था. नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे. अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Joins BJP: आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल, पार्टी जॉइन करते ही कहा- नीतीश बाबू आप PM थे और PM ही रहेंगे