पटनाः बंद हो गया मीठापुर बस स्टैंड, अब यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए जाना होगा रामचक बैरिया
नए स्टैंड से ही शनिवार को परिचालन शुरू किया गया, शाम तक 1,320 बसों की आवाजाही हुई. 737 बसों का आगमन, जबकि 583 बसें अपने गंतव्य के लिए टर्मिनल से रवाना हुईं.
![पटनाः बंद हो गया मीठापुर बस स्टैंड, अब यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए जाना होगा रामचक बैरिया mithapur bus stand shifted to ramchak bairia bypass patna passengers will have to go new bus stand isbt patna ann पटनाः बंद हो गया मीठापुर बस स्टैंड, अब यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए जाना होगा रामचक बैरिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/109020f8239b248e57479e8bcec20686_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः यात्रियों को बस पकड़ने के लिए अब मीठापुर की जगह नए और आधुनिक बस स्टैंड जाना होगा. सरकार ने बाईपास रोड पर ही थोड़ा और पूरब की ओर पटना-गया बाईपास रोड में रामचक बैरिया के पास नया और आधुनिक बस स्टैंड को तैयार किया है. बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से हर दिन करीब तीन हजार बसों की आवाजाही होगी. पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था लेकिन अब जाकर यहां से परिचालन शुरू हो सका है.
मीठापुर बस स्टैंड से परिचालन अब पूरी तरह से बंद
इस बस स्टैंड में सुरक्षा, यात्री प्रतीक्षालय, बस के आगमन और प्रस्थान के लिए प्लेटफॉर्म और अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शनिवार से मीठापुर बस पड़ाव से बसों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया. मीठापुर बस स्टैंड को नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया.
पहले दिन नए स्टैंड से 1,320 बसों की आवाजाही
शनिवार दोपहर बाद से ही बसों को मीठापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल भेजा जाने लगा. नए स्टैंड से ही परिचालन किया गया, शाम तक राज्य के विभिन्न जिलों के नए स्टैंड से 1,320 बसों की आवाजाही हुई. 737 बसों का आगमन, जबकि 583 बसें अपने गंतव्य के लिए टर्मिनल से रवाना हुईं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के भी 52 बसों का परिचालन नवनिर्मित टर्मिनल से हुआ.
25 एकड़ में बना है पटना का नया बस स्टैंड
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि मीठापुर बस स्टैंड से बेहतर एवं आधुनिक सुविधा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर मुहैया कराई गई है. मीठापुर बस स्टैंड आठ एकड़ में है, जबकि आईएसबीटी 25 एकड़ में है. इसमें 10 एकड़ में भवन का निर्माण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. करीब 11 एकड़ में बसों की पार्किंग की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: हथकड़ी वाले हाथों ने थामी कलम, गोपालगंज में बंदियों ने शुरू की BA और MA की पढ़ाई
हाजीपुरः दूल्हे की गाड़ी से बख्शीश मांगने पर भिड़े बाराती और किन्नर, हाई वोल्टेज ड्रामा CCTV में कैद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)