Abhay Kushwaha: JDU से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले पूर्व MLA अभय कुशवाहा? बताई आगे की रणनीति
Abhay Kushwaha News: पूर्व एमएलए अभय कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि मैंने अपना इस्तीफा जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है. बाकी आगे की रणनीति हम लोग आपस में तय करेंगे.
![Abhay Kushwaha: JDU से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले पूर्व MLA अभय कुशवाहा? बताई आगे की रणनीति MLA Abhay Kushwaha statement regarding RJD leader Tejashwi Yadav after resigning from JDU Abhay Kushwaha: JDU से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले पूर्व MLA अभय कुशवाहा? बताई आगे की रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/c638c9cb341ddd444c5f38b04b837d021710944892830624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhay Kushwaha: जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व एमएलए अभय कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि मैंने इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है और बाकी आगे की रणनीति हम लोग आपस में निश्चित तौर पर तय करेंगे. विचार करके निश्चित तौर पर आरजेडी के हाथों को मजबूत करेंगे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आने वाले समय में बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए हम लोग उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.
सीएम हाउस से नहीं मिला समय- अभय कुशवाहा
अभय कुशवाहा ने कहा कि जो समाजवादी विचारधारा, जो पिछड़ा अति पिछड़ा, दलित-महादलित वंचितों की जो लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं हम लोग निश्चित तौर पर उनके हाथों को मजबूत करेंगे. जो सांप्रदायिकत ताकतें हैं उसको निश्चित तौर पर हम लोग बिहार में हावी नहीं होने देंगे. आगे उन्होंने कहा कि आज हम लोग सात-आठ दिन से पटना में हैं हम लोग 7, 8 दिन में प्रतिदिन सीएम हाउस में अर्जी लगाई. एक बार नहीं 10-10 बार हम लोग गए. हमारे साथ पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष और साथ में छह से सात लोग गए, लेकिन मिलने की बात तो छोड़ दीजिए, टेलिफोनिक भी चर्चा नहीं की कि किस लिए लोग मिलना चाहते हैं.
आरजेडी में हो सकते हैं शामिल
पूर्व एमएलए ने कहा कि आपके पास कार्यकर्ता कर्मी के लिए टाइम ही नहीं है तो हम लोग क्यों अपना टाइम वेस्ट करेंगे. हम आने वाले समय में निश्चित तौर पर हम लोग विचार करेंगे और विचार कर करके राष्ट्रीय जनता दल के हाथों को मजबूत करेंगे. तेजस्वी के नेतृत्व में आने वाला समय में बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए हम लोग उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. बता दें कि 2015 में टिकारी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के टिकट से अभय कुशवाहा ने चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी. इसके बाद 2020 में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के टिकट से वो दोबारा चुनाव लड़े, जिसमें उन्हें आरजेडी के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद से हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चाचा पशुपति से दो-दो हाथ करने को भतीजा चिराग तैयार, बोले- 'हाजीपुर लोकसभा सीट पर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)