पटना: मोकामा के आरजेडी विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार बाढ़ के तत्कालीन प्रखंड पदाधिकारी बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपना बयान दर्ज कराया है.अपने बयान में बीडीओ ने बताया कि 16 अगस्त, 2019 को जब अनंत सिंह के आवास पर छापेमारी हुई थी तो उस वक्त वो भी उस जगह पर मौजूद थे. उनके सामने ही अनंत सिंह के घर से एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.



बाढ़ के तत्कालीन बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में एडीजे प्रजेश कुमार की कोर्ट में अपना बयान रिकॉर्ड कराया है जिसमें उन्होंने बताया कि अनंत सिंह के घर से बरामद सामानों की जो लिस्ट बनी थी उस पर उन्होंने खुद साइन किया था. वहीं इस मामले में बाढ़ की तत्कालीन एसपी और जांचकर्ता रहीं लिपि सिंह ने भी एमपी-एमएलए कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. अब इस मामले में 19 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.



बताते चलें कि बिहार के बाहुबली राजनेता अनंत सिंह जेल में कैद होने के बावजूद विधानसभा चुनाव जीत गए थे. आरजेडी की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार राजीव लोचन को 35 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. लगातार पांचवी बार विधायक बने अनंत सिंह के ऊपर 38 केस दर्ज हैं. 2019 में उनके घर से एके-47 और बम भी मिला था, जिसके बाद उन्हें काफी दिनों तक फरारी काटने के बाद आत्मसमर्पण करना पड़ा था. मोकामा में अनंत सिंह का इतना रसूख है कि उन्हें यहां के लोग छोटे सरकार के नाम से जानते हैं.