दारोगा की हत्या से नाराज विधायक ने CM नीतीश को लिखा पत्र, सीतामढ़ी SP को हटाने की रखी मांग
सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार ने सीएम को बताया है कि सीतामढ़ी जिला नेपाल से सटा हुआ है और वहां युवा और गतिशील पुलिस कप्तान को तैनात करने की जरूरत है.
सीतामढ़ी: जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और हाल ही में दारोगा की हत्या से नाराज नगर विधायक ने शुक्रवार को कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. नगर विधायक मिथिलेश कुमार ने सीएम से सीतामढ़ी एसपी को हटाने की मांग की है. दरअसल, जिले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही से नगर विधायक काफी नाराज हैं.
इसी का नतीजा है कि उन्होंने पत्र लिखकर सीएम नीतीश से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सीएम को बताया है कि सीतामढ़ी जिला नेपाल से सटा हुआ है और वहां युवा और गतिशील पुलिस कप्तान को तैनात करने की जरूरत है.
सीतामढ़ी में अपराध पराकाष्ठा
सीएम नीतीश को लिखे पत्र में विधायक ने लिखा है कि सीतामढ़ी जिले में अपराध पराकाष्ठा पर पहुंच गया है. एनडीए की सरकार में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई नहीं किया जाना चिंता का विषय है. सीएम को उन्होंने बताया है कि बढ़ती घटनाओं से उनके क्षेत्र की हजारों जनता दहशत में हैं, जो उनके जैसे जनप्रतिनिधि के लिए चिंतनीय विषय है.
पहले भी सीएम नीतीश से कर चुके हैं मुलाकात
गौरतलब है कि मिथिलेश कुमार पूर्व में भी सीएम से मिलकर उन्हें जिले की बदतर कानून व्यवस्था से अवगत करा चुके हैं. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से निराश उन्होंने फिर एक बार सीएम नीतीश को पत्र लिखा है. बता दें कि तीन-चार दिनों के अंदर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गोली से पांच लोगों की मौत और आधा दर्जन लोग जख्मी हो चुके है. इनमें दारोगा और व्यवसायी की मौत के बाद खूब हंगामा हुआ था.
यह भी पढ़ें -
बिहार पुलिस में बढ़ेगी महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी, सीएम नीतीश ने कही ये बात
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान को इस बात का सता रहा डर, खुद मीडिया में किया खुलासा