(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नीतीश के खिलाफ बयान पर अपनी ही पार्टी के MLC पर विधायक ने तरेरी आंखें, कहा- ऊपर तक पहुंचाएंगे बात
बीजेपी की अनुश्रवण समिति से नोटिस मिलने के बाद टुन्ना पांडेय ने कहा कि उन्हें परवाह नहीं.उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहेंगे, उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है.
सिवानः पटना के कुम्हरार विधानसभा से बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय पर कार्रवाई करने की मांग की है. अरुण कुमार सिन्हा गुरुवार को सिवान में थे. उन्होंने कहा कि वे इस बात की जानकारी ऊपर तक देंगे कि आखिर टुन्ना पांडेय ऐसा लगातार क्यों बोल रहे हैं. अगर उन्हें नीतीश कुमार से व्यक्तिगत दिक्कत है तो वे खुद इसपर बात करें.
दरअसल, बीते दो-तीन दिनों से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोटालेबाज और जेल भिजवाने की बातें कह रहे थे. इसके बाद बिहार की राजनीतिक सियासत गर्म हो गई. जेडीयू और बीजेपी दोनों टुन्ना पांडेय पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है.
बता दें कि टुन्ना पांडेय की ओर से दिए जा रहे इस तरह के बयानों के बाद बीजेपी की अनुश्रवण समिति ने टुन्ना पांडेय को नोटिस भी जारी की है. दस दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. इस मामले पर टुन्ना पांडेय ने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है. वह जवाब दे देंगे. पार्टी कार्रवाई करे या कुछ भी करे उन्हें किसी बात की परवाह नहीं है. वो नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहेंगे.
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से भी मिले टुन्ना पांडेय
एक तरफ बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर बगावत कर रहे हैं तो दूसरी ओर वे मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पर उनके बेटे ओसामा के साथ मिलकर घंटों बातें कर रहे हैं. अब यह उठने लगी है कि क्या आने वाले वक्त में टुन्ना पांडेय आरेजेडी का दामन थामेंगे क्योंकि वे आरजेडी की तारीफ करते नहीं थकते.
यह भी पढ़ें-
बिहारः अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तार पर सुशील मोदी का RJD पर हमला, लालू यादव को लेकर कही ये बात