Bihar Politics: परवत्ता विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव शनिवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने बगैर नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारे दल में ही कुछ लोग बड़बोलेपन करते हैं और उछलते कूदते रहते हैं, लेकिन यह पार्टी जो है उसे नीतीश कुमार ने बनाई है. नीतीश कुमार के कारण यह पार्टी है. उन्होंने कहा कि हर दल में कुछ ऐसे चिरकुट लोग होते हैं जो उछल कूद करते रहते हैं. नाम किसी का नहीं लिया हूं, लेकिन उससे कभी-कभी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जाती है.
बार-बार संगठन में बदलाव होना ठीक नहीं- डॉ. संजीव
डॉ. संजीव ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार की पार्टी है ये और मजबूत होती रहेगी. संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि बार-बार संगठन में बदलाव होना ठीक नहीं है. जो होना चाहिए वह एक ही बार हो जाए ताकि किसी को नाराजगी नहीं रहे, किसी का नाम देकर उसे हटा दिया जाता है हालांकि किसी कारण और किस स्थिति में उसे हटाया गया है यह हम नहीं जानते हैं. यह बात सही है कि जिनको कुछ बनाकर हटाया जाएगा तो दुख होगा.
'भारत रत्न के हकदार हैं नीतीश कुमार'
आगे जेडीयू विधायक ने कहा कि हम लोग का एक उद्देश्य है. 2025 में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. वहीं, नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से काम किया है और 20 साल में बिहार को बदल दिया है तो ऐसे में भारत रत्न के वे हकदार हैं. बता दें कि शनिवार को जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सीएम नीतीश सहित सैकड़ों नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: JDU Meeting: बिहार NDA में बड़ा भाई होगा जेडीयू! CM नीतीश के क्लास में गठबंधन के नेता सीखेंगे चुनावी मंत्र