बिहारः RJD विधायक के बदले ‘सुर’, कहा- हिना मैडम हमारी मालिक, बोलेंगी तो पार्टी से दे दूंगा इस्तीफा
रविंद्र उर्फ गब्बर यादव आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार को सहानुभूति के रूप में रघुनाथपुर से आरजेडी के विधायक हरिशंकर यादव से इस्तीफा मांगा था जिसपर विधायक ने जवाब दिया था.
सिवानः शहाबुद्दीन के निधन के बाद सिवान में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सिवान स्थित प्रतापपुर में परिवार से मिलने के लिए आए दिन नेता, सांसद और विधायक पहुंच रहे हैं. बुधवार को प्रतापपुर पहुंचे आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने एक ऐसा बयान दिया जिससे लग रहा है कि आरजेडी में दो फाड़ हो गया है.
दरअसल, रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र उर्फ गब्बर यादव की ओर से मांगे गए इस्तीफे पर पलटवार किया. आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने कहा “हिना मैडम हमारी मालिक हैं, अभी बोलेंगी कि इस्तीफा दे दीजिए तो अभी दे देंगे. ये गब्बर-सब्बर कौन होते हैं इस्तीफा मांगने वाले, जो चार दिन पहले बीजेपी से आए हैं.”
आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मांगा था इस्तीफा
बता दें कि रविंद्र उर्फ गब्बर यादव आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार को सहानुभूति के रूप में रघुनाथपुर से आरजेडी के विधायक हरिशंकर यादव से इस्तीफा मांगा था. इसी पर विधायक हरिशंकर यादव ने बुधवार को जवाब दिया.
शहाबुद्दीन ने हरिशंकर यादव को बनवाया था विधायक
कहा जाता है कि विधायक हरिशंकर यादव पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन को अपना भगवान मानते थे. वह हमेशा उनके साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे. शहाबुद्दीन ने ही हरिशंकर यादव को विधायक बनवाया था. दूसरी बार फिर हरिशंकर यादव विधायक बने हैं तो ये भी शहाबुद्दीन के परिवार की देन है. दिवंगत शहाबुद्दीन का बुधवार को चालीसवां था. विधायक हरिशंकर यादव के अलावा कई बड़े लोग और बिहार के अन्य जिलों से उनके समर्थक पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे पहले दी सूचना फिर भी अलर्ट नहीं हुई पुलिस
हाजीपुरः छत पर सो रहे पिता की सीने में गोली मारकर हत्या, सुसराल से शराब पीकर आया था बेटा