पटना: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर बुलाई गई राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मैराथन बैठक खत्म हो गई है. बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, सांसद के अलावा पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक (RJD Meeting) में फैसला लिया गया है कि संगठन को और मजबूत करना है और 17 महीने के कामकाज को जनता तक ले जाना है. साथ ही आने वाले लोकसभा की 40 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत को लेकर रास्ते को प्रशस्त करना है और बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि आने वाले दिनों में सभी जिलों में पार्टी के बड़े नेता जाएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आरजेडी
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान खेल करने का दावा करने वाले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल तो फेल हो गई, लेकिन आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को फेल करने के प्रयास में जुट गई है. आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्यसभा सांसद के दो उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नामांकन में विधानसभा पहुंचे और वहां से लौटने के तुरंत बाद बैठक का दौर शुरू कर दिए. तेजस्वी यादव के आवास में आज आरजेडी के सभी वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक और सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. पार्टी को मजबूत करके 2024 के चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल बैठक में मुख्य एजेंडा रहा.
तेजस्वी यादव ने दिए कई निर्देश
बैठक में शामिल पूर्व विधायक और राजद के वरिष्ठ नेत्री एजया यादव ने कहा कि हम लोग की सरकार तो बन जाती, लेकिन जिस तरह से प्रेशर पॉलिटिक्स हुआ इस कारण से नहीं बन पाई. अब हम लोग पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में चल रहे हैं और इसी को लेकर आज बैठक की गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अब हम लोग का लक्ष्य आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव है जिसमें महागठबंधन के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करें. इसके लिए संगठन को मजबूत करना और जनता के बीच जाने की आवश्यकता है. इसको लेकर आज बैठक में चर्चा की गई है. इस पर हमारे पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कई दिशा निर्देश दिए हैं.
2024 का चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगें- एजया यादव
पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी पार्टी 17 महीने तक सरकार में रहकर काम की है इस बात को हम लोग जन जन तक पहुंचाएंगे कि हम लोगों ने क्या-क्या काम किया है. अभी सभी नेताओं को क्षेत्र में जाने के लिए कहा गया है विधानसभा के बाद विधायक लोग भी क्षेत्र में रहेंगे. इसके बाद बड़े नेताओं की रैलियां भी की जाएंगी.यही सब बातें आज की बैठक में की गई है और हम लोग मजबूती के साथ 2024 का चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे.
'हम लोग अपनी पार्टी में बिल्कुल ठीक हैं'
वहीं, आरजेडी नेत्री ने चेतन आनंद पर भी भड़ास निकाली और कहा कि चेतन आनंद अब मेरे पार्टी में नहीं हैं. अब वह बता रहे हैं कि हमारी पार्टी में कौन नाराज हैं उनको अपनी चिंता करनी चाहिए कि वह कितने दिन तक सुरक्षित हैं और जिस महत्वाकांक्षा से वह गए हैं वह उनकी पूरी होती है कि नहीं होती है. हम लोग अपनी पार्टी में बिल्कुल ठीक हैं हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हमारी पार्टी एक परिवार है.
ये भी पढे़ं: Sanjay Yadav: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर संजय यादव का आया पहला रिएक्शन, कहा- ये जीवन ही चुनौती है