MLA नीरज कुमार बबलू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- CBI जांच से निश्चित तौर पर मिलेगा न्याय
बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने कहा कि देशभर के लोग चाहते थे कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच हो और आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच का आदेश जारी कर दिया है.
सहरसा: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुनवाई करते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों में न्याय की उम्मीद बढ़ गई है. इस संबंध में सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने कहा, " सुशांत सिंह के करोड़ो फैन्स सहित परिवार के लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है. आशानुसार फैसला आया है, जो स्वागत योग्य है."
उन्होंने कहा, " देशभर के लोग चाहते थे कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच हो और आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच का आदेश जारी कर दिया है, जिससे देश भर के लोगों के साथ-साथ परिवार के लोगों की उम्मीद बढ़ गई है."
नीरज कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आभार जताया, साथ ही तमाम चैनलों के प्रति भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, " सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद अब सीबीआई जांच होगी और निश्चित रूप से सुशांत को न्याय मिलेगा. यह तसल्ली हम लोगों अभी से ही हो गई है. अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा."
इधर, सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देवकिशोर सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वह स्वागत योग्य और बहुत सराहनीय है. जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में लगी थी और जांच को टालमटोल कर रही थी, साक्ष्य छुपा रही थी, उस स्थिति में सीबीआई जांच होना बहुत ही महत्वपूर्ण था और आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए आदेश दे दिया है.
उन्होंने कहा, " पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को भी सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है, जिसके लिए सुशांत के परिजन सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं."