(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Neeraj Kumar Singh Bablu: विधायक नीरज कुमार बबलू का बड़ा दावा, कहा- 'बीजेपी के संपर्क में हैं JDU के कई नेता'
JDU Leaders in Contact with BJP: नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि जेडीयू के विधायक और सांसद कूद कर बीजेपी में आना चाहते हैं. जेडीयू पूरी तरह से खत्म होने वाली है.
पटना: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू (Neeraj Kumar Singh Bablu) के एक बड़े दावे से बिहार के सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी कहा था कि फैसले की घड़ी है. फैसला लेना होगा. इस बीच अब नीरज कुमार के बयान के क्या मायने हैं इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. गुरुवार (20 अप्रैल) को पटना में नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है.
'नीतीश कुमार की पार्टी खत्म होने वाली है'
मीडिया को बयान देते हुए गुरुवार को नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वह इसके पहले भी यह बात बोल चुके हैं और फिर कह रहे हैं कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. जेडीयू खत्म होने वाली है. नीरज कुमार बबलू ने यह भी कहा कि आरजेडी भी जेडीयू को लात मारकर बाहर करने वाली है. कहा कि दर्जनों विधायक जो बीजेपी के संपर्क में हैं वो अभी चाहते हैं कि वे कूद कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाएं. जो स्थिति बन रही है उसमें जेडीयू का सफाया हो जाएगा.
राहुल गांधी की जमानत याचिका खारिज होने पर क्या बोले?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से मोदी सरनेम केस में गुरुवार को झटका लगा है. सूरत की एक कोर्ट ने मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका गुरुवार (20 अप्रैल) को खारिज कर दी. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं को भारत के कानून की जगह पाकिस्तान का कानून ज्यादा पसंद है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कांग्रेसी को देश के कानून पर भरोसा नहीं हैं. राहुल गांधी को न्यायालय से माफी भी नहीं मांगनी है और बहस भी करनी है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'देश में सबसे ज्यादा अपराध करने वाले RJD में हैं', PK बोले- तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं