पटना: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मंगलवार को नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी (BJP) की विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal), डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) से मुलाकात के बाद वे अपने फैसले से वापस हुईं. इस संबंध में बात करते हुए उन्होंने पत्रकारों ने कहा कि सब कुछ ठीक हो गया है. बीजेपी परिवार में बैठकर मैंने शॉर्ट आउट कर लिया है. मुझे आश्वासन मिल चुका है. आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा.
रश्मि वर्मा ने कही ये बात
उन्होंने कहा, " पार्टी से या किसी और से मेरी कोई शिकायत नहीं है." वहीं, पार्टी से इस्तीफा देने के कारणों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा. बीजेपी विधायक ने केवल इतना कहा, " बैठकर सब कुछ ठीक कर लिया गया है." वहीं, इस मामले में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बचाव करते हुए कहा कि भावनाओं में बहकर कभी-कभी ऐसा होता है. लेकिन अब सब कुछ ठीक है.
बता दें कि रविवार को बीजेपी विधायक को पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था. इस्तीफ देने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी. साथ ही पत्र लिख कर इस्तीफा देने की वजह भी बताई थी. हालांकि, बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने ऐसी कोई चिठ्ठी मिलने से इनकार किया था.
बीजेपी ने साध ली चुप्पी
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, " मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से इस्तीफा दे रही हूं. कृप्या मेरे आवेदन को स्वीकार करने कृपा करेंगे." इधर, विधायक इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया था. कयासों का दौर निकल पड़ा था. इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि रश्मि ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें -