सिवानः कोरोना के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हर दिन पोल खुल रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले में भी सदर अस्पताल की स्थिति बदतर है. मंत्री के गृह जिले में चार वेंटिलेटर की व्यवस्था है लेकिन वह भी चालू नहीं है. यह सारे आरोप लगाते हुए सिवान दरौली विधानसभा के माले विधायक सत्यदेव राम शनिवार को धरना देने के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंच गए.
सिवान सदर अस्पताल में धरना देने के लिए विधायक पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन कमियों को छुपाते हुए उन्हें आईसीयू वार्ड घुमाने लगा. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वेंटिलेटर सही स्थिति में है लेकिन अभी वेंटिलेटर के लिए कोई मरीज नहीं आया है. इन सबके बावजूद विधायक जी बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं का हवाला देकर धरने पर बैठ गए.
जैसे तैसे वेंटिलेटर को किया गया चालू
विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सूचना मिली को वेंटिलेटर नहीं चलने के अभाव में कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद फैसला किया कि सदर अस्पताल में धरना देंगे और वेंटिलेटर को चालू करवा कर वापस जाएंगे. जैसे तैसे वेंटिलेटर को शुरू किया गया. अब ये सुविधा लगातार लोगों को मिले इसपर नजर रखी जाएगी.
विधायक ने कहा कि अभी लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें और होटल बंद हैं. ऐसे में कोविड मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. नीतीश कुमार से और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांग करते हैं सदर अस्पताल में मरीजों के परिजनों को कम्युनिटी किचन के द्वारा खाने का व्यवस्था कराएं. ऑक्सीजन की कमी पर सिवान के डीएम, डीडीसी समेत तमाम अधिकारियों से बात की गई तो इसका जवाब अभी कहीं से नहीं आया.
राजीव प्रताप रूडी को किया जाए गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी को एंबुलेंस घोटाले में गिरफ्तार किया जाए और पप्पू यादव को रिहा किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व्यवस्था कर पाने में फेल हैं. प्रधानमंत्री और अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बैट्री चोरी के आरोप में 3 नाबालिग बच्चों को नंगा घुमाया, 2 किलोमीटर पर थाना लेकिन पुलिस अनजान
जहानाबादः कोरोनाकाल में जिम्मेदारी से काम करें चिकित्सक, DM ने कहा- हर तैयारी कर रहा जिला प्रशासन