सिवानबाहुबली नेता और सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुदीन के निधन और उनके अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को उनके पुत्र ओसामा शहाब अपने गांव प्रतापपुर पहुंचे जहां उन्हें सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ओसामा के पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री और राजद के सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी भी प्रतापपुर पहुंचे.


ओसामा अकेले करता रहा था अंतिम संस्कार से जुड़ा काम


विधायक ने ओसामा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की और शहाबुदीन की पत्नी हिना शहाब से बिना मिले ही वहां से निकलना पड़ा. प्रतापपुर पहुंचने पर पता चला कि दिल्ली में जब शहाबुदीन का निधन हुआ तो उनका बेटा ओसामा अकेले ही अंतिम संस्कार से जुड़े कार्य और कोर्ट के चक्कर में लगा रहा था तब सिवान के एक भी विधायक दिल्ली नहीं गए. इनके नहीं जाने की इलाक में चर्चा होती रही थी.


शहाबुद्दीन के शव को दिल्ली में किया गया था सुपुर्द-ए-खाक


यह भी कहा जा रहा है कि सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव के दिल्ली नहीं जाने से हिना शहाब काफी नाराज हैं और शायद यही कारण है कि उन्होंने किसी भी विधायक से मुलाकात नहीं की. गौरतलब हो कि मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना से पीड़ित थे. दिल्ली में ही इलाज चल रहा था. शहाबुद्दीन के निधन के बाद दिल्ली के आईटीओ कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया गया.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः लालू यादव की बेटी ने पिता के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया


Bihar Lockdown: कैमूर में बेवजह सड़कों पर निकले लोग तो पुलिस ने संभाला मोर्चा, कराई उठक-बैठक