बिहारः ओसामा से मिले जेडीयू एमएलसी, कहा- लालू परिवार ने शहाबुद्दीन को केवल इस्तेमाल किया
जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ ने कहा कि जिस शहाबुद्दीन ने लालू यादव के लिए दिन रात एक कर दिया था और वह और उनके परिवार का कोई सदस्य ओसामा या फिर उनके परिवार के किसी भी सदस्य से मिलने प्रतापपुर गांव नहीं पहुंचे.
पटनाः शहाबुद्दीन के निधन के कई दिनों के बाद रविवार को जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ सिवान पहुंचे. यहां शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर पहुंचने के बाद उनके बेटे ओसामा से मुलाकात की. इस दौरान शहाबुद्दीन के हुए निधन पर उन्होंने परिवार वाले को सांत्वना दी और शोक व्यक्त किया. राधाचरण ने कहा कि नीतीश कुमार हों या कोई हो इस समय ऐसे में परिवार को साथ देना चाहिए. राजनीति के लिए बहुत क्षति हुई है.
सिवान पहुंचकर सियासत में मचा दिया घमासान
इधर, जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के मिलने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि जिस शहाबुद्दीन ने लालू यादव के लिए दिन रात एक कर दिया था और वह और उनके परिवार का कोई सदस्य ओसामा या फिर उनके परिवार के किसी भी सदस्य से मिलने प्रतापपुर गांव नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन का केवल राज परिवार ने इस्तेमाल किया है. ऐसे में नीतीश के एमएलसी ने पहुंचकर सियासत में घमासान मचा दिया है.
खुद का बचाव करने में जुट गई आरजेडी
इधर, रीतलाल यादव का प्रतापपुर पहुंचना इस बात का संकेत था कि कहीं ना कहीं आरजेडी खुद का बचाव करने में जुट गया है. अब जेडीयू एमएलसी का प्रतापपुर पहुंचना और ओसामा से मुलाकात करना अगर भविष्य में नए राजनीतिक समीकरण तैयार करें तो इसमें कोई अचरज नहीं होगा. हालांकि पूर्व मंत्री और आरजेडी के सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी कुछ दिनों पहले गए प्रतापपुर गए थे. विधायक ने ओसामा से करीब आधे घंटे बातचीत की थी लेकिन शहाबुदीन की पत्नी हिना शहाब से बिना मिले ही वहां से निकलना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-
किसने #ResignMangalPandey की शुरुआत की जिससे एक नंबर पर ट्रेंड हुए स्वास्थ्य मंत्री? जानिए मामला
बिहारः लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस गा रही गाना, ‘आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है’