Bihar News: शराब की पुष्टि होने के बाद BJP ने जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा
Bihar Politics: सात जुलाई को बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने शराब पी थी. आज मंगलवार को इसकी पुष्टि हुई है. कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया है कि बताया जाए कि क्या कार्रवाई की जाएगी.
पटना: बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार (BJP MLC Devesh Kumar) ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी इसकी पुष्टि मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद हो गई है. हालांकि बीजेपी (BJP) सवाल उठा रही है कि आखिर रिपोर्ट आने में दो महीने का वक्त क्यों लग गया? रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और आरजेडी (RJD) प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला है.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद बीजेपी के नेता शराब पी रहे हैं. बीजेपी सफाई दे कि वह क्या कार्रवाई करेगी. विधायक-विधानपार्षदों ने शपथ ली थी कि शराब का सेवन नहीं करेंगे, इसके बावजूद देवेश शराब पीते थे. अपनी ही सरकार के शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि वैसे भी शराबबंदी कानून में संसोधन हो गया है. कानून को लचीला बना दिया गया है. कोई भी जमानत पर छूट जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Patna News: शराबी निकले BJP एमएलसी देवेश कुमार, दोस्त को बचाने के लिए पहुंचे थे, अब दर्ज हो गई FIR, जानें मामला
देवेश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए: शक्ति यादव
इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देवेश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के नेता बिहार में शराब बेचवाते हैं. देवेश कुमार शराब बेचवाते थे. तब वह शराब पीते पकड़े गए थे तो आरजेडी ने ही कार्रवाई की मांग की थी.
रिपोर्ट की जांच कराएगी बीजेपी: अफजर शमशी
बिहार बीजेपी प्रवक्ता अफजर शमशी ने कहा कि यह मामला पॉलिटिकली मोटिवेटेड है. सात जुलाई का मामला है. शराब पीने की पुष्टि की रिपोर्ट अब दो महीने बाद आई है. जांच रिपोर्ट कितना सही व कितना गलत है उसकी जांच बीजेपी कराएगी. कानून अपना काम इस मामले पर करेगा. देवेश कुमार को हटाने की सलाह आरजेडी न दे.
यह भी पढ़ें- Siwan Medical College Hidden Camera: महिला छात्रावास के बाथरूम में लगाए गए थे कैमरे, बनाया गया वीडियो