दरभंगा: दरभंगा में मुस्लिम नेताओं के आरजेडी छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. पहले ही दरभंगा से बड़े नेता अली अशरफ फातमी आरजेडी छोड़ कर जेडीयू पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू होते ही जिले में आरजेडी के कई बड़े पदों पर काम कर चुके मो. कलाम ने भी रविवार को आरजेडी छोड़ कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान उनके साथ आरजेडी के और भी नेता AIMIM में शामिल हो गए.


मो. कलाम ने आरजेडी को लेकर दिया ये बयान


वहीं रविवार को सदस्यता अभियान शुरू करने के पहले ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद मो. कलाम ने मीडिया से बाते करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब आरजेडी पार्टी में मुस्लिम नेताओं के लिए स्थान नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी पार्टी मुस्लिम विरोधी हो गई है.


4 लाख से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य


एआईएमआईएम की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा. जिले के 10 विधानसभा में 4 लाख से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. वहीं उन्होंने एआईएमआईएम को सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी न बताते हुए सभी धर्म के गरीब असहाय को आगे बढ़ाने वाली पार्टी बताया है. 


ओड़िशा में हुए रेल दुर्घटना पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाए. 


इसे भी पढ़ें: Bhagalpur Bridge Collapsed: 'मामले में इस्तीफा मांगना...', भागलपुर पुल हादसे पर क्या बोल गए BJP नेता कपिल मिश्रा?