पटना: मॉडल मोना राय (Model Mona Rai) की मर्डर मिस्ट्री का पटना की पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें तो मॉडल की हत्या एक्स्ट्रा मैरीटीयल अफेयर में की गई है. मॉडल के बिल्डर आशिक की पत्नी और बेटे ने ही हत्या कराई है. बता दें कि बीते 12 अक्टूबर की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ के पास मॉडल मोना राय को उसकी घर के गेट के पास दो गोलियां दाग दी थीं. घटना के बाद घायल अवस्था में मोना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. 


नौ सालों से बिल्डर संग था संबंध


इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई थी. इसी क्रम में मॉडल मोना राय के संबंधों की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद तफ्तीश शुरू की गई. इसी दरम्यान अनीता देवी से मॉडल मोना राय बनने के पीछे की कहानी का पता चला. सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीश राहुल ने बताया कि लगभग नौ सालों से मॉडल मोना राय का बिल्डर राजू राय के साथ संबंध था. 


Bihar News: बिहार में सन्नी देओल और प्रियंका चोपड़ा के ‘बेटे’ ने दी परीक्षा, सवाल से बच्चा घबराया तो उत्तर से शिक्षक


पत्नी और बेटे को पंसंद नहीं था रिश्ता


हालांकि, इस संबंध में खटास तब आया जब बिल्डर राजू राय की पत्नी शारदा देवी और बेटे विकास को ये रिश्ता खटकने लगा. सेंट्रल एसपी की मानें तो बिल्डर राजू राय मॉडल मोना राय का परिवार सहित सभी खर्च उठता था, जो बिल्डर की पत्नी और उसके बेटे विकास को नागवार गुजरी. ऐसे में उन्होंने अपने ही परिचित लोगों द्वारा भोजपुर से शूटरों को हायर किया और हत्या के लिए उन्हें पांच लाख की सुपारी दी. 


फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को नामजद किया है, जिसमें भीम, विश्वकर्मा और शंकर को सुपारी दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी शूटर भीम की गिरफ्तारी भोजपुर से की गई है. वहीं, बाकी अपराधकर्मी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


Gandhi Ghat of Bihar: वाराणसी और हरिद्वार के जैसे ही पटना में भी गांधी घाट पर होती है गंगा आरती, जानिए